उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

परिवहन मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार जारी, RTO कार्यालयों से बिना काम कराए बैरंग लौट रहे लोग - Transport workers boycott work - TRANSPORT WORKERS BOYCOTT WORK

Transport workers boycott work In Almora उत्तराखंड परिवहन मिनिस्ट्रियल कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं. कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार से परिवहन विभाग का कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है.

Transport workers boycott work In Almora
परिवहन मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार जारी (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 7, 2024, 5:47 PM IST

अल्मोड़ा:रुद्रप्रयाग के बदरीनाथ हाईवे के रैंतोली के पास 15 जून 2024 को खाई में गिरे टेंपो ट्रैवलर हादसे के बाद 4 परिवहन मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. लेकिन अब प्रदेशभर के परिवहन मिनिस्ट्रियल कर्मचारी निलंबित कर्मचारियों की बहाली की मांग के लिए कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं. कर्मचारियों ने 9 अगस्त तक कार्य बहिष्कार की घोषणा की है.

मंगलवार को शुरू हुआ परिवहन मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार बुधवार को भी जारी रहा. अल्मोड़ा के कोसी स्थित संभागीय परिवहन कार्यालय के सभी मिनिस्ट्रियल कर्मचारी निलंबित कर्मचारियों की बहाली की मांग के लिए कार्यालय के बाहर बैठकर धरना देते नजर आए. उन्होंने विरोध में नारे भी लगाए.

संघ के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह महिपाल ने कहा कि पूर्व में भी दो-दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया गया था. जिसके बाद 6 अगस्त से 9 अगस्त तक पूर्ण कार्य बहिष्कार का ऐलान किया गया था. लेकिन अभी तक शासन-प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को जब तक बहाल नहीं किया जाता, उनका कार्य बहिष्कार जारी रहेगा.

संभागीय परिवहन कार्यालय के कार्य ठप:संभागीय परिवहन कार्यालय के कर्मचारियों के पूर्ण कार्य बहिष्कार पर चले जाने से लोगों के कार्य नहीं हो पा रहे हैं. कार्यालय के अधिकारी का कहना है कि दूर-दूर से लोग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने, रोड टैक्स जमा करने, गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचते हैं. हर दिन करीब 150 लोग आते हैं. लेकिन कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार के कारण कोई कार्य नहीं हो पा रहा है.

ये भी पढ़ेंःकार्य बहिष्कार पर परिवहन कर्मचारी, RTO में कार्य ठप, निलंबित कर्मियों की बहाली की मांग, जानें प्रकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details