दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बढ़ती महंगाई के विरोध में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महिला विंग ने केंद्र के खिलाफ किया प्रदर्शन - Delhi Congress Committee protest - DELHI CONGRESS COMMITTEE PROTEST

Delhi Congress Committee protest : दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी ने मंहगाई के खिलाफ केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेस की महिला विंग का यह प्रदर्शन पंडित दीनदयाल मार्ग स्थित भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय के बाहर किया गया. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस की तैनाती रही.

कांग्रेस कमेटी की महिला विंग का केंद्र सरकार के खिलाफ़ प्रदर्शन
कांग्रेस कमेटी की महिला विंग का केंद्र सरकार के खिलाफ़ प्रदर्शन (ETV BHARAT REPORTER)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 15, 2024, 7:21 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को पंडित दीनदयाल मार्ग स्थित भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय के बाहर कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. हाथ में पोस्टर बैनर लेकर पहुंची कांग्रेस की महिला कार्यकर्तांओं ने मंहगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. बढ़ती महंगाई के खिलाफ इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व दिल्ली प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष पुष्पा सिंह ने किया.

प्रदर्शन के दौरान बीजेपी हेडक्वार्टर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती थी. इसलिए कांग्रेस महिला कार्यकर्ता बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय तक नहीं पहुंच पायी. उन्हें पहले ही दिल्ली पुलिस ने रोक लिया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश के अंदर लगातार महंगाई बढ़ रही है. हर सामान के दाम बढ़े रहे हैं. सब्जियों के दाम बच्चों की फीस में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. लेकिन केंद्र की सरकार इसे कम करने के लिए कुछ नहीं कर रही है.

बीजेपी पहले जब विपक्ष में थी तो उनके मंत्री विधायक और सांसद महंगाई के विरुद्ध में सड़कों पर उतरते थे. लेकिन आज जब उनकी सरकार है और लगातार महंगाई बढ़ रही है तो यह लोग चुप और खामोश बैठे हैं. जनता परेशान है. युवा बेरोजगार है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली के सफदरजंग में बिजली दरों और पानी के मुद्दे को लेकर BJP का विरोध प्रदर्शन

प्रदर्शन कर रही कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं का आरोप है कि राजधानी दिल्ली में टमाटर हरी सब्जी और प्याज साथ ही सब्जियों के दम इन दोनों आसमान छू रहे हैं. कभी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ जाते हैं तो कभी पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी होती है .कभी दूध के दाम बढ़ जाते हैं. लेकिन सरकार की तरफ से कुछ भी नहीं किया जा रहा.

ये भी पढ़ें :मंगोलपुरी बिजली दफ्तर पर बिजली बिल को लेकर महिलाओं का विरोध प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details