छत्तीसगढ़

chhattisgarh

गौरेला पेंड्रा मरवाही में सैंकड़ों महिलाओं से ठगी, लोन का पैसा लेकर आरोपी महिला चंपत

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 3, 2024, 2:26 PM IST

Womens Cheated गौरेला पेंड्रा मरवाही में प्रधानमंत्री आवास योजना समेत शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है. जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं को झांसे में लेकर शासकीय योजनाओं के नाम से सैकड़ों महिलाओं से लाखों रुपए की ठगी की गई है. ठगी के शिकार हुई महिलाओं ने इसकी शिकायत कलेक्टर और एसपी से की है.Gaurela Pendra Marwahi

Womens Cheated in Gaurela Pendra Marwahi
गौरेला पेंड्रा मरवाही में सैंकड़ों महिलाओं से ठगी

गौरेला पेंड्रा मरवाही में सैंकड़ों महिलाओं से ठगी

गौरेला पेंड्रा मरवाही :गौरेला में आधा दर्जन ग्राम पंचायतों में शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर सैंकड़ों महिलाओं से ठगी की गई है. जिसमें नेवरी, पंडरीपानी, डोंगरीटोला सहित 5 गांवों के लगभग सैकड़ों महिलाओं ने कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर लिखित शिकायत दी है. जिसमें महिलाओं ने कहा कि गौरेला के गोरखपुर की रहने वाली सोफिया खान ने महिलाओं को ठगा है. सोफिया खान ने ग्रामीण महिलाओं को झांसे में लेकर शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर लोकल समूह बनवाया.इसके बाद निजी बैंकों से लोन निकाल लिया गया,इसके बाद कुछ दिनों तक लोन का पैसा जमा किया गया.

महिला ने लगाया चूना :इस केस में ग्रामीण महिलाओं को मुफ्त में प्रधानमंत्री आवास और शौचालय के साथ घर के बच्चों को शादी शासकीय योजनाओं के तहत करवाने का झांसा दिया गया. ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं के नाम से लोन निकलवाने के बाद सोफिया खान पीड़ितों से बिल्कुल अलग हो गई.इसके बाद सोफिया ने ना तो फोन उठाया और ना ही ग्रामीणों से कोई संपर्क किया.

कैसे की ठगी ?:महिलाओं की माने तो सोफिया खान ने पहले तो प्राइवेट बैंक से लोन दिलवाया.इसके बाद खुद ही कुछ दिनों तक उस लोन को जमा किया.लेकिन जब महिलाओं का फोन उठाना सोफिया ने बंद कर दिया तो उन्हें थोड़ा शक हुआ.इसके बाद महिलाओं ने खुद के साथ ठगी होने की शिकायत कलेक्टर और एसपी दफ्तर में जाकर किया.महिलाओं ने दोषी महिला के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के ठिकानों पर आईटी की कार्रवाई जारी, करीबियों से कर रही पूछताछ
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के घर आईटी रेड पर राजनीति, आमने-सामने बीजेपी और कांग्रेस
छत्तीसगढ़ में अमरजीत भगत के घर आईटी की रेड, पूर्व मंत्री ने कहा- भारत जोड़ो न्याय यात्रा से डर गई केंद्र सरकार


ABOUT THE AUTHOR

...view details