रांची:झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र का आज अंतिम दिन है. इससे पहले तीसरे दिन के सदन में राज्यपाल का अभिभाषण हुआ. हेमंत सोरेन सरकार ने अनुपूरक बजट भी पेश किया. अभिभाषण में कई बातें कही गई. जिसमें स्थानीय नीति, महिला आरक्षण, किसान के हित की बात शामिल थी. राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा कि महिलाओं को सभी सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण दिए जाएंगे. वहीं, राज्य में तृतीय और चतुर्थ वर्ग की नौकरियों में स्थानीय लोगों को पूर्ण आरक्षण मिलेगा.
15 लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण
राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि सरकार आरक्षण नीति तैयार करेगी. जिसके तहत आदिवासी, मूल नागरिक को तृतीय और चतुर्थ वर्ग की नौकरियों में आरक्षण दिया जाएगा. साथ ही दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से जोड़ा जाएगा. इसके तहत 15 लाख रुपये का शिक्षा ऋण मुहैया कराया जाएगा. राज्य में मदरसा बोर्ड, अल्पसंख्यक बोर्ड और उर्दू अकादमी का भी गठन किया जाएगा.