नई दिल्ली:किसी भी शख्स के जीवन में मां का स्थान सबसे ऊपर होता है, क्योंकि मां उसे बाकि दुनिया से नौ महीने ज्यादा जानती है. इसके अलावा बच्चे के लिए मां के बलिदानों का कोई सानी नहीं. इसलिए मां मां के प्रति अपना प्यार, सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है.
इस बार मदर्स डे के मौके पर 'ईटीवी भारत' ने उन महिलाओं से बात की, जिन्होंने हाल ही में शिशु को जन्म दिया. राजधानी में सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती महिलाओं ने बताया कि उन्हें मां बनने के बाद, अपनी मां की बहुत याद आई. अपने पहले बेटे को जन्म देने वाली मोमिता पॉल ने बताया 'मैं पहली बार मां बनी हूं. इसको शब्दों में बता पाना मुश्किल है कि मैं कितनी खुश हूँ. अब समझ आया कि मेरी मां को कैसा लगा होगा, जब वह मां बनी होंगी. आज उनकी बहुत याद आ रही है.' उन्होंने आगे बताया कि 9 महीने के दौरान हर रोज मां को याद किया. मां के संघर्ष और एहसास को समझने के लिए मां बनना जरूरी है.
भुलाया नहीं जा सकता मां का बलिदान:वहीं शादी के 16 वर्ष बाद बेटे को जन्म देने वाली प्रमिला ने बताया कि वह चौथी बार मां बनी हैं. उनकी तीन बेटियां हैं. सभी को एक बेटे की चाह थी. उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. किसी कारणवश उनकी मां अस्पताल नहीं पहुंच पाई, लेकिन उनकी वहीं सास आई थीं. मां बनने का एहसास हर बार अनोखा होता है, क्योंकि मां का स्नेह हर संतान के लिए एक जैसा होता है. हर बार मां बनने के समय सब से ज्यादा मां की याद आती है. खयाल आता है कि उनको कैसा लगता होगा जब वह मां बनी होंगी और हमको पाल पोस कर बड़ा किया होगा. उनके बलिदान और प्रेम को कभी भुलाया नहीं जा सकता. भावुक होते हुए प्रमिला ने आगे कहा कि, मुझे बहुत खुशी हुई जब मेरी सास अपने पोते के साथ मां की तरह लाड कर रही थीं. गर्भवस्था के दौरान मैंने अपनी मां को बहुत याद किया. वह कई बार मुझसे मिलने भी आई थीं.