बागेश्वर:जिले में केन्द्र सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. जन शिक्षण संस्थान द्वारा 20 प्रतिभागियों को चार महीने का ड्रेस मेकर का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए. प्रतिभागियों को बताया गया कि प्रशिक्षण के उपरांत वो किस तरह से स्वरोजगार के माध्यम से स्वावलंबी बन सकते हैं.
महिलाओं को कौशल विकास के तहत दिया गया ड्रेस मेकर प्रशिक्षण, स्वरोजगार के माध्यम से होंगी स्वावलंबी - Bageshwar Kaushal Vikas Training - BAGESHWAR KAUSHAL VIKAS TRAINING
Kaushal Vikas Training In Bageshwar बागेश्वर में महिलाओं को ड्रेस मेकर का प्रशिक्षण दिया गया. जिससे महिलाएं अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सके. प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के माध्यम से स्वावलंबी बनाना है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Aug 9, 2024, 10:54 AM IST
असिस्टेंट ड्रेस मेकर के प्रशिक्षण कार्यक्रम में चार महीने के प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्राप्त करने पर बधाई दी गई. साथ ही प्रशिक्षण के दौरान उनके अनुभव व उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों के बारे में जानकारी ली गई. इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा आर्या ने बताया कि सरकार लगातार महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का काम कर रही है. जिसके तहत यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहे हैं. महिलाओं को इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम होने से आर्थिक और सामाजिक रूप से काफी मजबूती मिलती है.
प्रशिक्षित गीता लोहनी ने कहा कि केंद्र सरकार की इस योजना से आज जिस तरह से प्रतिभागी अपने काम में निपुण हो गए हैं वो उनके लिए आत्मनिर्भरता की एक अच्छी मिसाल है. आज कुछ लोग खुद की दुकान भी खोल चुके हैं तो कुछ अपना काम कर रहे हैं. प्रशिक्षण लेने के बाद कई घर पर ही अपना काम कर रहे हैं. जिससे वे प्रतिमाह 10 से 20 हजार रुपये की आमदनी भी कर रहे हैं. जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार पैदा कर रही हैं.
पढ़ें-किसानों को ये 'खास' बकरी बनाएगी 'मालामाल', कृषि विज्ञान केंद्र ढकरानी में दी जा रही ट्रेनिंग