राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पेयजल किल्लत को लेकर फूटा महिलाओं का गुस्सा, मटकियां फोड़कर किया प्रदर्शन - WATER CRISIS IN BARMER

बाड़मेर की एक कॉलोनी में जल संकट से लोग परेशान हैं. समस्या का समाधान नहीं होने से गुस्साई महिलाओं ने मटका फोड़ प्रदर्शन किया.

Water Crisis In Barmer
बाड़मेर में मटकी फोड़ प्रदर्शन करती महिलाएं. (Photo ETV Bharat Barmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 18, 2024, 3:10 PM IST

Updated : Nov 18, 2024, 3:37 PM IST

बाड़मेर: शहर के कई इलाकों में पेयजल संकट शुरू हो गया है. शहर की विष्णु कॉलोनी इलाके में पिछले एक महीने से पेयजल किल्लत है. इस समस्या से परेशान महिलाओं ने सोमवार को अपनी कॉलोनी में नारेबाजी करते हुए मटकियां फोड़कर विरोध प्रदर्शन किया.

महिलाओं का प्रदर्शन (Video ETV Bharat Barmer)

शहर के विष्णु कॉलोनी इलाके में पिछले कुछ समय से नियमित जलापूर्ति नहीं हो रही. पानी की किल्लत के चलते लोगों के घरों के टांके सूख गए हैं. ऐसे में उन्हें महंगे दामों पर पानी के टैंकर डलवाने पड़ रहे हैं. इस समस्या से परेशान महिलाओं ने सोमवार को विष्णु कॉलोनी में मटकियां फोड़कर विरोध प्रदर्शन किया.

पढ़ें: पेयजल किल्लत को लेकर बालोतरा के वार्ड 18 की महिलाओं ने किया रास्ता जाम

कॉलोनी निवासी गोमती देवी ने बताया कि पिछले एक महीने से नलों में पानी नहीं आ रहा है. घर में नहाने धोने के लिए भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. उन्होंने बताया कि 500 से 700 रुपए में एक टैंकर डलवाना पड़ता है. यह राशि हमारे लिए मुश्किल है. पानी को लेकर हमने कई बार शिकायत की है, लेकिन जलदाय विभाग की ओर से कोई सुनवाई नहीं हो रही है. कॉलोनी की एक अन्य निवासी मधु परिहार ने बताया कि पिछले एक महीने से पानी की एक बूंद नहीं आई है, जिसकी वजह से हमें काफी मुश्किलें झेलनी पड़ रही है. घरों के टांके सूख गए हैं. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि जल्द ही हमारे इलाके में नियमित जलापूर्ति करवाई जाए.

स्थानीय सुरेंद्र सिंह ने बताया कि विष्णु कॉलोनी इलाके में पिछले एक महीने से पानी की भारी किल्लत है. पूरे मोहल्ले में एक महीने से पानी नहीं आया है. पानी की समस्या को लेकर हमने कई बार लाइनमैन से लेकर अधिकारियों तक को अवगत करवाया, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है.

Last Updated : Nov 18, 2024, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details