झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महिला जवानों ने ऑपरेशन नार्कोस के तहत गांजा तस्कर को दबोचा, ऐसे की जाती है संदिग्ध की पहचान - Ganja smuggler in Ranchi

Ganja smuggler in Ranchi. नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए रेल पुलिस पूरी तरह से एक्टिव है. पुलिस की सतर्कता की वजह से आए दिन तस्कर गिरफ्तार किए जा रहे हैं. ताजा मामले में रांची रेलवे स्टेशन से 13 किलो गांजा के साथ एक तस्कर तो दबोचा गया है.

Ganja smuggler in Ranchi
पुलिस की गिरफ्त में गांजा तस्कर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 5, 2024, 12:01 PM IST

रांची:मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने में रेल पुलिस बेहतरीन काम कर रही है. हर दिन रांची रेलवे स्टेशन और हटिया रेलवे स्टेशन से कोई न कोई तस्कर पकड़ा जा रहा है. इस बार तो महिला रेल पुलिसकर्मियों ने 13 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को दबोचने में कामयाबी पाई है.

स्कैनर में धरा गया गांजा

रेल रूट से मादक पदार्थों के तस्करी के लिए सूटकेस का जबरदस्त इस्तेमाल तस्करों के द्वारा किया जा रहा है. यही वजह है कि अब रेल पुलिस सूटकेस पर विशेष ध्यान दे रही है, खासकर बड़े सूटकेस पर. ऑपरेशन नार्कोस के तहत आरपीएफ पोस्ट रांची लगेज स्कैनर मशीन के पास ड्यूटी पर एलर्ट आरपीएफ महिला स्टाफ प्रतिमा कुमारी और आरती बारला ने एक व्यक्ति के पास संदिग्ध सामान को नोटिस किया. जिसकी सूचना पोस्ट प्रभारी डी शर्मा को दी गई. जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ की टीम ने जब सहायक सुरक्षा आयुक्त रांची अशोक कुमार सिंह के सामने सूटकेस को खोला तो उसमें से गांजा बरामद हुआ. जिसके बाद तस्कर विक्की कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार तस्कर बिहार के नालंदा जिले का रहने वाला है. वह ओडिशा से गांजा लेकर बिहार जाने के लिए ट्रेन में बैठने वाला था, लेकिन उससे पहले ही पकड़ा गया. तस्कर के पास से 13.5 किलो गांजे की बरामदगी हुई है जिसकी कीमत करीब 1 लाख 35 हजार रुपए आंकी गई है. गांजे को रेल डीएसपी सोहन लाल द्वारा जब्त किया गया. बाद में गिरफ्तार व्यक्ति सहित गांजे को जीआरपी रांची को सौंप दिया गया.

सतर्क रहने के निर्देश जारी

आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त अशोक कुमार सिंह ने बताया कि हाल के दिनों में मादक पदार्थों के तस्करी के लिए रेल रूट का प्रयोग किया जा रहा है. लेकिन इसे लेकर रेल पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. यही वजह है कि पिछले एक महीने के दौरान ही रांची और हटिया रेलवे स्टेशन से लाखों रुपए के गांजा और अवैध शराब जब्त किए जा चुके हैं. इस बार महिला पुलिसकर्मियों के सतर्कता की वजह से लाखों का गांजा पकड़ा गया है.

ये भी पढ़ें:

लातेहार में फिल्मी अंदाज में पकड़ा गया उत्तराखंड का तस्कर, 22 लाख का गांजा भी बरामद - Ganja smuggler arrested

ऑपरेशन नार्कोस - ट्रेन से 20 लाख का गांजा बरामद, दो तस्कर भी गिरफ्तार - Smugglers arrested in Ranchi

ABOUT THE AUTHOR

...view details