हजारीबाग: मंईयां सम्मान योजना की राशि का वितरण सरकार द्वारा किया गया, कई महिलाओं के खाते में राशि पहुंची है. झारखंड सरकार ने पांचवी किस्त योग्य लाभुकों के खाते में भेज चुकी है. चार बार एक हजार और जनवरी में 2500 रुपए लाभुकों के खाते में भेजा गया है. लेकिन अभी-भी कई योग्य लाभुक इससे वंचित हैं. फार्म भरने के बाद भी कई महिलाओं के खाते में राशि नहीं आने वे परेशान हैं और उनमें रोष देखा जा रहा है.
मंईयां सम्मान योजना की राशि कई महिलाओं के खाते में नहीं पहुंची है. इसमें हजारीबाग जिला के इचाक प्रखंड की महिलाएं भी शामिल हैं. शुक्रवार को कार्यालय पहुंचकर महिलाओं ने खूब हंगामा किया और सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. यहां 50 से अधिक संख्या में महिलाएं पहुंची और प्रखंड मुख्यालय में हेमंत सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया.
इन महिलाओं का कहना है कि सबने योजना का फार्म समय पर ही भरा था. फार्म का रजिस्ट्रेशन भी हुआ लेकिन उन्हें मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल रहा. महिलाएं इतनी आक्रोश में थीं कि सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. इसी दौरान महिलाओं ने प्रखंड मुख्यालय का तालाबंदी कर दी.
इसके बाद सीओ रामजी गुप्ता के समझाने के बाद महिलाओं ने गेट को खोला. दो दिन पूर्व भी दर्जनों महिलाएं प्रखंड मुख्यालय पहुंची और विरोध दर्ज कराया था. अब प्रखंड कार्यालय और यहां तक की जिला के समाहरणालय तक महिलाएं पहुंच रही हैं. इस योजना का लाभ न मिलने से महिलाएं काफी परेशान भी नजर आ रही हैं.