उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्य स्थापना दिवस पर हो सकती है महिला नीति की घोषणा, 29 अक्टूबर को फाइनल होगा ड्राफ्ट - UTTARAKHAND WOMEN POLICY

महिला आयोग और महिला कल्याण विभाग मिलकर फाइनल करेंगे ड्राफ्ट, 29 अक्टूबर को होगी बैठक

UTTARAKHAND WOMEN POLICY
राज्य स्थापना दिवस पर हो सकती है महिला नीति की घोषणा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 26, 2024, 6:39 PM IST

Updated : Oct 26, 2024, 6:59 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में महिला नीति को लेकर 29 अक्टूबर को महत्वपूर्ण बैठक होनी है. जिसमें महिला नीति का फाइनल ड्राफ्ट तैयार होना है. महिला आयोग के अनुसार राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री इसकी घोषणा कर सकते हैं. उत्तराखंड राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने इसकी जानकारी दी.

उत्तराखंड राज्य महिला आयोग अध्यक्षता कुसुम कंडवाल ने बताया प्रदेश में महिला नीति को लेकर के महिला आयोग ने ही पहल शुरू की थी. जिसमें प्रदेश में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने और सशक्त बनाने को लेकर के कई प्रावधान किए गए हैं. उन्होंने बताया खासतौर से पहाड़ी क्षेत्रों में महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें रोजगार के साथ-साथ सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक क्षेत्र में बराबर का हक दिलवाने के लिए महिला नीति को तैयार किया गया है.

राज्य स्थापना दिवस पर हो सकती है महिला नीति की घोषणा (ETV BHARAT)

उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता कुसुम कंडवाल ने बताया 29 अक्टूबर को महिला नीति को लेकर के महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य की मौजूदगी में एक महत्वपूर्ण बैठक होनी है. जिसमें महिला आयोग और महिला कल्याण विभाग के सभी अधिकारी महिला नीति के ड्राफ्ट और फाइनल रणनीति तैयार करेंगे. उन्होंने बताया महिला नीति को लेकर के कई दौर की बैठे हो चुकी है. अब पॉलिसी का ड्राफ्ट बिल्कुल बनकर तैयार है. उन्होंने कहा आगामी 29 अक्टूबर को बैठक में फाइनल ड्राफ्ट को तैयार किया जाना है. जिसके बाद उन्हें उम्मीद है कि आगामी राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री उत्तराखंड महिला नीति की घोषणा करेंगे.

पढे़ं-जल्द ही महिलाओं को मिल सकती है बड़ी सौगात, महिला नीति का प्रस्ताव कैबिनेट में लाने की तैयारी, जानें खास बातें

Last Updated : Oct 26, 2024, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details