हरिद्वार: धर्मनगरी में चाइनीज मांझा से मौत के बाद अब जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. दरअसल आज जिला अधिकारी ने चाइनीज मांझा की हो रही बिक्री पर रोक और उपयोग करने पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. जिसके बाद एसएसपी परमेंद्र डोभाल ने जनपद के सभी थानों में चाइनीज मांझा को लेकर एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया. इसी बीच कई दुकानों पर चाइनीस मांझा मिला.
दुकानों पर एसएसपी ने चलाया चेकिंग अभियान: एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि आज जनपद के सभी थानों में चाइनीज मांझा को बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए दुकानों पर छापेमारी की गई है. यह अभियान हमारे द्वारा लगातार जारी रहेगा. पतंगबाजी के दौरान लोगों का गला और हाथ कटने की घटनाओं को रोकने हेतु पुलिस ने यह अभियान चलाया है. उन्होंने बताया कि चाइनीज मांझा प्रतिबंधित है. चाइनीज मांझा लगातार लोगों के जीवन के लिए खतरनाक साबित हो रहा है.
चाइनीज मांझे से एक व्यक्ति की हुई थी मौत: बता दें कि बुधवार को हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की चाइनीज मांझे से मौत हो गई थी, जिसकी खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. इसके बाद हरिद्वार जिलाधिकारी द्वारा आदेश दिया गया. उसके बाद हरिद्वार के एसएसपी ने पुलिस टीमों को लगाकर एक विशेष अभियान चलाया है.
इन स्थानों पर चला चेकिंग अभियान: यह अभियान नगर क्षेत्र के प्रमुख स्थान जैसे राजा गार्डन, देश रक्षक चौक, चौक बाजार कनखल, बंगाली मोड़, खड़खड़ी बस अड्डा, हरकी पैड़ी, रेल चौकी, रानीपुर मोड़, ज्वालापुर बाजार, सुभाष नगर, गैस प्लांट, शिवालिक नगर, रोशनाबाद और रावली महदूद समेत कई स्थानों पर पुलिस द्वारा चलाया गया है.
थाना सिडकुल में 40 बंडल चाइनीज मांझा बरामद: थाना कनखल में रोहित चौहान के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. साथ ही 1 अदद पेटी प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद हुआ है. वहीं, थाना सिडकुल में राजेश मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. साथ ही 40 बंडल चाइनीज मांझा बरामद किए गए हैं. इसके अलावा कोतवाली नगर में 81 उत्तराखंड पुलिस एक्ट में सागर गुप्ता और विपिन के खिलाफ चालान किया गया है.
कोतवाली ज्वालापुर में 150 पेटी चाइनीस मांझा बरामद: कोतवाली ज्वालापुर में आरोपियों के खिलाफ धारा 125, 223 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत विमल (Queens जनरल स्टोर), राजेश सैनी, कमल साहू ( जग्गू पतंग वाला), दुर्गेश (भोला इंटरप्राइजेज) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. साथ ही कुल 150 पेटी अवैध चाइनीस मांझा (लगभग 1000 चरखियां ) बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़ें-