नई दिल्ली: दिल्ली समेत देशभर में आज करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. वे दुल्हन की तरह सजती संवरती हैं. करवा चौथ पर सजने संवरने की शुरुआत सुहागिनों के हाथों की मेहंदी से होती है. करवा चौथ से एक या दो दिन पहले ही महिलाएं बाजारों में मेहंदी लगवाने पहुंचती हैं. हाथों पर लगी लाल सुर्ख मेहंदी महिलाओं के श्रृंगार में चार चांद लगा देती है. ऐसा कहा जाता है कि महिलाओं के हाथ पर लगी मेहंदी का रंग जितना गहरा होता है,पति उनसे उतना ही ज्यादा प्यार करता है.
तिलक नगर मार्केट में मेहंदी लगवाने पहुंची महिलाएं:वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर मार्केट में करवा चौथ के पहले महिलाएं मेहंदी लगवाने पहुंचती हैं. मोती नगर से मेहंदी लगवाने आई भावना ने बताया कि वह 28 साल से लगातार तिलक नगर में ही मेहंदी लगवा रही है, जब 2 साल की थी, तब उनकी मां उनको यहां मेहंदी लगाने लाया करती थी. इस बाजार में हमेशा ही लेटेस्ट डिजाइन की मेहंदी लगती है. इस बार उन्होंने अपने हाथों पर मधुबनी डिजाइन की मेहंदी लगवाई है. इसके अलावा उन्होंने पैरों पर भी मेहंदी लगवाई है.
मेहंदी वालों की हो रही अच्छी कमाई : करवा चौथ का पर्व विशेष होता है इसलिए अपने हाथ पर अपने पति का नाम भी लिखवाया जाता है. दोनों हाथों और पैरों पर मेहंदी लगाने का चार्ज 5000 रुपए पड़ा है. महिलाओं का मानना है कि साल भर में एक बार ही मेहंदी वालों के लिए यह कमाई का अवसर है, जब वह अच्छी आमदनी कर पाते हैं और उनको मेहंदी लगाने में काफी मेहनत भी लगती है. इसलिए मेहनत को देखते हुए 5000 रुपए ज्यादा नहीं है.
मेहंदी के सुंदर डिजाइन की है सबसे ज्यादा डिमांड :पश्चिमी दिल्ली की रहने वाली महक ने बताया कि महिलाओं के लिए करवा चौथ में सबसे ज्यादा जरूरी होता है मेहंदी का सुंदर डिजाइन. इसलिए वह कई दिन पहले से मेहंदी आर्टिस्ट को ढूंढ रही थी. उनको तिलक नगर में एक ऐसे टैटू आर्टिस्ट मिले, जिन्होंने उनके पति के हाथ पर टैटू भी बनाया था और वह मेहंदी भी लगाते है. 2 दिन पहले तत्काल बुकिंग करके आज वह मेहंदी लगवाने पहुंची. उन्होंने इस बार अपने हाथ पर पोट्रेट मधुबनी मेहंदी लगवाई है इसके लिए उन्होंने 4000 रुपए पे किए हैं.
मधुबनी मेंहदी की डिजाइन इस बार कर रही ट्रेंड:बाजार में मौजूद अमन मेहंदी वाले ने बताया कि वह 20 वर्षों से बाजार में मेंहदी लगा रहे हैं. इस बार महिलाओं ने सबसे ज्यादा मधुबनी मेहंदी की डिजाइन को पसंद किया है. अन्य मेहंदी डिजाइन की तुलना में मधुबनी मेंहदी की डिजाइन थोड़ी मोटी होती है, जो देखने में बेहद आकर्षक और सुंदर लगती है.