मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आयी है. जहां 12 अपराधियों ने डकैती के दौरान एक महिला की हत्या कर दी है. साथ ही घर से 15 लाख से अधिक के जेवरात और अन्य सामान पर अपना हाथ साफ किया है. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
यजुआर थाना क्षेत्र का मामला:मिली जानकारी के अनुसार, जिले के कटरा प्रखण्ड के यजुआर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब लोगों को सूचना मिली कि यजुआर थाना के के सिंघवारी गांव में शशि शर्मा के घर पर बुधवार रात करीब 12 बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. इस घटना से आसपास के लोग ही नहीं कई गांव के लोग दहशत में हैं.
जांच करने पहुंची पुलिस. (ETV Bharat) 15 लाख से अधिक की डकैती: बताया जा रहा कि अपराधियों ने करीब 15 लाख के आसपास के जेवरात एवं अन्य सामान की डकैती की है. इतना ही नहीं गृह स्वामी शशि शर्मा की पत्नी पिंकी देवी ने जब घटना का विरोध किया तो उन्हें भी अपराधियों ने गला घोटकर मौत के घाट सुला दिया है. साथ ही अपराध के बाद बड़े आराम से सभी भाग निकले है.
गहन छानबीन कर रही पुलिस:इस घटना में गृह स्वामी को भी चोट आई है. वहीं, सूचना मिलने के बाद यजुआर और कटरा थाने की पुलिस के साथ-साथ आसपास की कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. फिलहाल घटनास्थल के साथ-साथ आसपास के इलाकों में पुलिस की टीम गहन छानबीन कर रही है. साथ ही अपराधियों का सुराग खोजने में लगी है.
"डकैती के दौरान एक महिला की हत्या करने की जानकारी मिली है. पुलिस की टीम जांच कर रही है, जो भी होगा बताया जाएगा. साथ ही दोषियों को गिरफ्तार कर जल्द से जल्द उनपर कार्रवाई की जाएगी." - शहीयार अख्तर, एएसपी पूर्वी
पुलिस के लिए बड़ी चुनौती:फिलहाल मुजफ्फरपुर पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर से बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. बता दें कि स्थानीय थाना में हाल ही में थानेदार की पोस्टिंग हुई थी. वहीं, इस बीच इतनी बड़ी घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस को खुला चैलेंज दे दिया है.
इसे भी पढ़े- मधुबनी में हथियार के बल पर कारोबारी पति-पत्नी को बनाया बंधक, 25 लाख रुपये लूटकर हुए फरार - Loot In Madhubani