फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में 26 अगस्त को हुई महिला सरकारी टीचर की हत्या का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया. टीचर की हत्या उसकी सहेली ने अपने बिजनेस पार्टनर और भाड़े के हत्यारों से करायी थी. पुलिस के मुताबिक, महिला टीचर कमलेश यादव से उसकी सहेली ने 50 लाख रुपये उधार लिए थे. उन्हें वापस मांगने पर हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया. पुलिस ने सहेली के बिजनेस पार्टनर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी बरामद कर ली है. पुलिस मुख्य आरोपी सहेली और भाड़े के हत्यारों की तलाश कर रही है.
एसपी देहात अखिलेश चौरसिया ने बताया कि 26 अगस्त को नसीरपुर इलाके के पुनच्छा गांव के जंगल में एक महिला का शव बरामद हुआ था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आयी कि महिला की हत्या गला घोंटकर की गयी थी. रात में महिला की शिनाख्त कमलेश यादव निवासी मोहल्ला जोशियान थाना दक्षिण के रूप में हुई, जो कि सरकारी स्कूल में टीचर थीं वह पेमेश्वर गेट स्थित सरकारी स्कूल में तैनात थीं. पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो सीसीटीवी के आधार पर लाल रंग की गाड़ी को ट्रेसे किया गया, जिससे शव फेंका गया था.