JITO के बैनर तले बिजनेस वुमन मीट (ETV Bharat Jodhpur) जोधपुर.जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन (जितो) की महिला विंग की ओर से गुरुवार को महिला एंटरप्रेन्योर के लिए मीट एंड ग्रीट का एक सम्मेलन आयोजित किया गया. इसमें तीस से ज्यादा बिजनेस वुमन शामिल हुईं. उन्होंने एक दूसरे के स्टार्टअप के बारे में अनुभव सुने. इस कार्यक्रम में बाड़मेर की रूमा देवी को भी आंमत्रित किया गया. रूमा देवी ने भी अपने कार्य का अनुभव महिलाओं के साथ साझा किए.
सबके अंदर छुपी प्रतिभा :जितो की चेयर पर्सन सरिता लोढा ने बताया कि जो महिलाएं जोधपुर में काम कर रहीं हैं, उनको एक मंच पर लाए हैं. इससे वे एक दूसरे से अपने काम जान सकेंगी. इस कार्यक्रम में शामिल होने आई जूलरी बिजनेस करने वाली अमिता लोढा ने बताया कि हाउस वाइफ के लिए काम करना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन सबके अंदर छुपी हुई प्रतिभा होती है, जिसे बाहर लाया जाना चाहिए.
पढ़ें. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की रूमा देवी की तारीफ, बोलीं- अपनी प्रतिभा के बल पर देश का नाम रोशन कर रही हैं
एक महिला दूसरी महिला का सम्मान करेंगी तो आगे बढ़ेंगी :देश दुनिया में नामचीन बनी थार की रूमा देवी ने बताया कि हमारे ग्रुप में कुल 40 हजार महिलाएं हैं. हम हर जगह पर कुछ न कुछ सीखते हैं. इस प्लेटफार्म पर भी बहुत कुछ सीखने को मिला है. खास तौर से शहर की महिलाएं जिस तरीके से मार्केटिंग करती हैं, वह काफी ज्यादा अच्छा है. हमारा कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ेगा. ऐसे कार्यक्रम महिलाओं को आगे बढ़ाने में काफी फायदेमंद होंगे. खास तौर से कम पढ़ी लिखी महिलाओं के मन में जो घबराहट होती है, वह निकालनी होगी. एक महिला दूसरी महिला का सम्मान करेंगी तो सब आगे बढ़ेंगी.
एक दूसरे मिलकर बढाएं काम :इस सम्मेलन में भाग लेने आई जितो की मेंबर चित्रा सेठिया का कहना है कि इस तरह के आयोजन हमें एक दूसरे से जोड़ते हैं. इससे एक दूसरे के बिजनेस को बढ़ावा मिलेगा. साथ में एक दूसरे की स्किल्स जानने को मिलेगी, जिससे बहुत कुछ सीखा जा सकता है. इसी तरह से एक क्लोथिंग ब्रांड की फाउंडर आंकाक्षा गुलेछा ने कहा कि इस प्रयास से और ज्यादा महिलाओं को जोड़ा जा सकता है. जो अभी घर से काम कर रहीं हैं, उनको प्लेटफॉर्म दिए जा सकते हैं.