सिवान: बिहार के सिवान जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां डॉक्टर की लापरवाही से प्रसूता की ऑपरेशन के बाद मौत हो गई. मामला जिले के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र का है. जहां डॉक्टर कॉलोनी स्थित सुमित्रा अस्पताल में प्रसूता की जान चली गई. घटना के बाद से मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
आशा कार्यकर्ता ने कराया भर्ती:इस संबंध में पति नीतीश सिंह ने बताया के शनिवार सुबह गांव की ही एक आशा कार्यकर्ता आरती पंडित ने उसकी पत्नी को वहां एडमिट कराया था. इस बीच जब पत्नी को लेबर पेन शुरू हुआ तो डॉक्टरों ने ऑपरेशन के नाम पर 30 हजार एडवांस जमा करा लिया. ऑपरेशन में उन्हें बच्ची हुई. लेकिन उसके तुरंत बाद पत्नी की हालत बिगड़ने लगी.
अधिक ब्लीडिंग से गई जान: डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि ब्लीडिंग ज्यादा हो रही है. दो यूनिट ब्लड का इंतजाम कीजिए. जिसके बाद उनके परिवार वालों ने किसी तरह गोपालगंज से दो यूनिट ब्लड का प्रबंध किया और लेकर आए. लेकिन तब तक अधिक ब्लीडिंग होने के कारण उनकी हालत अधिक बिगड़ गई. मृतिका की पहचान नीतीश सिंह की पत्नी निक्की देवी के रूप में हुई है.