झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो में यात्रियों से भरा वाहन पलटा, दो महिलाओं की मौत, कई घायल - BOKARO ROAD ACCIDENT

बोकारो में यात्रियों से भरी गाड़ी पलट गई. इसमें दो महिलाओं की मौत हो गई. कई लोग घायल हैं.

Bokaro road accident
कॉन्सेप्ट इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 2, 2025, 7:27 PM IST

बोकारो: जिले के चत्रोंचट्टी थाना क्षेत्र के करमाटांड़ गांव लोढ़ी से गोमिया की ओर आ रही पिकअप गाड़ी पलट गई. घटना में एक महिला की तत्काल मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जिसमें से एक महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप गाड़ी यात्रियों को लेकर गोमिया की ओर जा रही थी, उसी समय गलत साइड से एक बाइक आ रही थी, जिसे बचाने के चक्कर में यात्री वाहन पलट गया. यात्रियों से भरी गाड़ी साइड में जाकर पलट गई जिससे दो महिलाओं की मौत हो गई. यात्रियों को अनुमंडलीय अस्पताल से सदर अस्पताल बोकारो में भर्ती कराया गया है.

बोकारो में यात्रियों से भरा वाहन पलटा (Etv Bharat)

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. गोमिया पुलिस के जवानों ने मौके पर पहुंचकर घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. वहीं घायलों का इलाज कराया जा रहा है. गोमिया सर्किल इंस्पेक्टर महेश प्रसाद ने बताया कि मृतक को अस्पताल ले जाया गया है तथा मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details