रुद्रपुर: उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल सोमवार 26 अगस्त को उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर पहुंची. रुद्रपुर में सबसे पहले उन्होंने उस नर्स के परिवार से मुलाकात की, जिसकी कुछ समय पहले ही रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. इसके बाद वो अवैध मदरसे में मौलवी के यौन शोषण का शिकर बच्चियों और उनके परिजन से मिली.
नर्स के परिजनों से मिली अध्यक्ष: बता दें कि उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में इन दिन दो मामले बड़े चर्चाओं में है. पहला मामला नर्स के रेप और हत्याकांड से जुड़ा है, जिसका पुलिस ने खुलासा भी कर दिया और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. वहीं आज उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल पीड़िता परिवार के घर पहुंची और नर्स के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया. उन्होंने पीड़िता परिवार को भरोसा दिलाया कि महिला आयोग उनके साथ खड़ा है.
परिजनों ने की सीबीआई जांच की मांग: गौरतलब हो कि नर्स के परिजन इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे है. उनका कहना है कि नर्स के रेप और हत्याकांड में एक से ज्यादा लोग शामिल है, जबकि पुलिस एक ही आरोपी को होने की बात कह रही है, जिसे पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. हालांकि उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी पहले ही इस मामले में एसआईटी टीम का गठन कर मामले की जांच के निर्देश दे चुके है. गौर हो कि बीती 30 जुलाई को नर्स की रेप के बाद हत्या की गई थी.
मौलवी ने किया बच्चियों का यौन शोषण:इसके अलावा उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने मौलवी के यौन शोषण का शिकार बच्चियों के परिजनों से मुलाकात की. अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया. साथ उन्होंने कहा कि आरोपी से सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी.