लखनऊ :यूपी विधानसभा सत्र शुक्रवार से शुरू हो चुका है. सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल, पीएसी और एटीएस विधानसभा के बाहर तैनात की गई है. इस बीच विधानसभा के बाहर यूपी एटीएस की छह कमांडों ने सभी का ध्यान खींचा है. यह पहली बार हुआ है, जब यूपी विधानसभा की सुरक्षा में यूपी एटीएस की महिला कमांडो ने मोर्चा संभाला है.
विधानसभा सत्र के दौरान यूपी पुलिस के करीब 500 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं. हालांकि सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र यूपी एटीएस की छह कमांडो गैंग जो बुलेटप्रूफ गाड़ी मार्क्समैन में अपनी पोजीशन संभाले हुए हैं. एटीएस इंस्पेक्टर लायक सिंह ने बताया कि अब तक ये सभी महिला कमांडो एटीएस की अलग-अलग यूनिट में तैनात थीं. इस बार इन्हें विधानसभा की सुरक्षा में तैनात किया गया है. इसके अलावा विधानसभा सत्र को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. विधानसभा व उसके आस-पास की सुरक्षा व्यवस्था को 2 जोन व 7 सेक्टर में बांटा गया है. जोन के प्रभारी अपर पुलिस उपायुक्त रैंक के अधिकारी हैं. वहीं सेक्टर के प्रभारी सहायक पुलिस आयुक्त रैंक के अधिकारी होंगे. सुरक्षा में दो अपर पुलिस उपायुक्त, सात सहायक पुलिस आयुक्त, 82 उपनिरीक्षक, 8 महिला उपनिरीक्षक, 293 आरक्षी, 56 महिला आरक्षी, पीएसी, 6 आरआरएफ कम्पनी, 30 एटीएस कमांडो और 153 एलआईयू तैनात किए गए हैं.
यूपी विधानसभा बजट सत्र: विधानसभा की सुरक्षा में पहली बार तैनात हुईं ATS की महिला कमांडो - महिला कमांडो
उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र (UP Assembly Session 2024) शुक्रवार से शुरू हो चुका है. इस बार विधानसभा के बाहर एटीएस की महिला कमांडो टीम भी सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Feb 2, 2024, 3:55 PM IST
विधानसभा में जाने वालों की हो रही एंटी सेबेटॉज चेकिंग : सुरक्षा बलों के अतिरिक्त विधानसभा के सभी प्रवेश गेट पर एंटी सेबेटॉज चेकिंग की व्यवस्था की गई है. जिसके लिए 18 डीएफएमडी, 40 एचएचएमडी 4 एएस चेक टीम, 2 बीडीएस टीम व 1 एन्टी माइन्स टीम को लगाया गया है. 4 कंपनी पीएसी व एक कंपनी आरआरएफ दस्ता प्रवेश गेट पर तैनात है. विधानमंडल परिसर के बाहर सड़कों पर 5 सहायक पुलिस आयुक्त, 24 निरीक्षक, 91 उपनिरीक्षक, 21 महिला उपनिरीक्षक, 121 मुख्य आरक्षी,72 महिला आरक्षी व 5 कंपनी पीएसी 2 प्लाटून पीएसी की ड्यूटी लगाई गई है. विधानसभा के 6 वॉच टावर में 12 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि विधानसभा सत्र के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा है.
यह भी पढ़ें : CRPF की 75 महिला कमांडो बाइक रैली लेकर पहुंचीं आगरा, सेल्फी प्वांइट पर हुई Flagging Ceremony
महाराष्ट्र में हुई महिला कमांडो की ट्रेनिंग, वीआईपी सुरक्षा में होगी तैनाती