नई दिल्ली: दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में 2,627 जगहों पर 13,641 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पूरी दिल्ली में 13,641 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 2, 891 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सीधी निगरानी रखी जा रही है. निर्वाचन आयोग ने दिल्ली में 70 पिंक मतदान केंद्र स्थापित किये हैं. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक पिंक मतदान केंद्र है, जो पूरी तरह से महिला मतदान कर्मचारियों द्वारा संचालित किया जा रहा है.
करोल बाग स्थित आराम बाग, पहाड़गंज के बूथ नंबर AC 23 भी एक पिंक बूथ है. इसको पूरी तरह से गुलाबी रंग से सजाया गया है. वोट डालने के लिए विशेष चार डेस्क गठन किया है, जिसमें से डेस्क नंबर 123 विशेष तौर पर महिलाओं के लिए रखा गया है. इस डेस्क से केवल महिलाएं या लड़कियां ही वोट डाल सकती हैं. पूरी तरह से पिंक कपड़े पहन कर आई संगीता ने बताया कि उनको इस बात की बिल्कुल जानकारी नहीं थी कि जहां वो वोट डालने जा रही हैं वह पिंक बूथ है. जो विशेष रूप से महिलाओं के लिए सुविधाजनक वोटिंग डालने को लेकर बनाया गया है. गर्मी ज्यादा होने के कारण उन्होंने पिंक कलर के कपड़े पहनने का विचार किया है.