शिमला:साइबर अपराधी इन दिनों नए-नए तरीकों से लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला राजधानी शिमला में सामने आया है. राजधानी शिमला में स्क्रीन शेयर एप के जरिए एक महिला टीचर से 1.82 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है.
पीड़िता शिमला के ढली इलाके में एक निजी स्कूल में पढ़ाती है. टीचर ऑनलाइन खरीदारी के दौरान ठगी का शिकार हुई. साइबर ठगों ने भुगतान के लिए महिला टीचर से उसके मोबाइल फोन पर एक एप डाउनलोड करवाई, जिससे टीचर की मोबाइल की स्क्रीन साइबर ठगों से शेयर हो गई और उन्होंने महिला टीचर के बैंक खाते से 1.82 लाख रुपये उड़ा दिए.
पीड़िता ने मामले की शिकायत साइबर सेल शिमला में की. इसके बाद मामला ढली पुलिस को स्थानांतरित हुआ. ढली पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित महिला ढली थाना अंतर्गत भट्टाकुफर के एक निजी स्कूल में शिक्षिका है. जानकारी के मुताबिक वह एक ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर खरीदारी कर रही थी. इस दौरान उसे दिक्कत आ रही थी. खरीदारी के दौरान कुछ हजार रुपये का बिल आया था. बिल का भुगतान वह गूगल पे के माध्यम से कर रही थी लेकिन भुगतान नहीं होने पर पीड़िता ने उस ऑनलाइन कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर गूगल पर सर्च किया.