चरखी दादरी:हरियाणा में चरखी दादरी के रानीला गांव में 26 वर्षीय विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद मायके पक्ष के लोग रानीला पहुंचे और उन्होंने हत्या की आशंका जाहिर की और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद बौंद कलां थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर दादरी सिविल अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में दोनों पक्षों के बीच राजीनामा का भी प्रयास किया गया. बावजूद इसके मायका पक्ष के लोगों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
पीड़ित पक्ष ने पुलिस को दी शिकायत: दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचे गुरुग्राम जिले के बोहड़ा कलां निवासी (मृतका के भाई) नरेंद्र ने बताया कि उसकी बहन सविता की शादी करीब डेढ़ साल पहले गांव रानीला निवासी देशराज के साथ हुई थी. शादी के दो-तीन महीने बाद तक तो सब ठीक रहा. लेकिन उसके बाद देशराज उसकी बहन के साथ मारपीट करने लगा था. उसकी बहन से हर रोज मारपीट कर उससे दहेज की मांग की जाती थी. दहेज न देने पर जान से मारने की धमकी भी देते थे. इस तरह से हर रोज उसकी बहन को वो लोग प्रताड़ित करते थे.
युवती के साथ मारपीट: शिकायतकर्ता ने बताया कि दो दिन पहले भी झगड़ा होने पर वे बहन के ससुराल पहुंचे और डायल 112 पर कॉल कर पुलिस बुलानी पड़ी थी. नरेंद्र ने बताया कि बहन के मरने की सूचना मिली थी. जिसके बाद वह वहां पहुंचा था. उसने बताया कि उसे लग रहा है कि उसकी बहन के साथ मारपीट की गई है और उसकी हत्या की गई है. उसने कहा कि पुलिस को इस संबंध में शिकायत दे दी गई है. पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए पीड़ित पक्ष ने निष्पक्ष जांच की मांग की है.