झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुराने किरायेदार ने घर में घुसकर महिला को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - tenant shot woman

Former tenant shot women in Palamu. पलामू के मेदिनीनगर में महिला को उसके पूर्व किरायेदार ने गोली मार दी. गोली लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

tenant shot women in Palamu
tenant shot women in Palamu

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 16, 2024, 12:11 PM IST

Updated : Feb 16, 2024, 12:33 PM IST

पलामू: जिले में एक महिला को गोली मारी गई है. गोली महिला की गर्दन में लगी है. गंभीर हालत में उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोली मारने वाले की पहचान कर ली गई है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी पहले महिला के घर में ही किराये पर रहता था. घटना की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद और टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के नवाहाता इलाके में मीनाक्षी देवी नाम की महिला अपने बच्चों को स्कूल जाने के लिए तैयार कर रही थी. इसी क्रम में दो युवक घर में घुस आये और मीनाक्षी को टारगेट कर गोली चला दी. गोली उसकी गर्दन में लगी. गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग वहां पहुंचे और तुरंत मीनाक्षी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

पुलिस आरोपी की कर रही तलाश

मिली जानकारी के मुताबिक, जिस युवक पर गोली चलाने का आरोप है वह मीनाक्षी देवी का किरायेदार रह चुका है. आरोप है कि किरायेदार ने अपने साले के साथ मिलकर मीनाक्षी देवी को गोली मारी है. मीनाक्षी देवी के पति और पिता एक बड़े बिजनेसमैन हैं. महिला का इलाज निजी अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है. गोली मारने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें:पलामू में अपराधियों ने महिला की कनपट्टी पर मारी गोली, अस्पताल में मौत

यह भी पढ़ें:पलामू में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, नदी से बरामद हुआ शव

यह भी पढ़ें:पलामू में घर में घुस कर युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

Last Updated : Feb 16, 2024, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details