पलामू: जिले में एक महिला को गोली मारी गई है. गोली महिला की गर्दन में लगी है. गंभीर हालत में उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोली मारने वाले की पहचान कर ली गई है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी पहले महिला के घर में ही किराये पर रहता था. घटना की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद और टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के नवाहाता इलाके में मीनाक्षी देवी नाम की महिला अपने बच्चों को स्कूल जाने के लिए तैयार कर रही थी. इसी क्रम में दो युवक घर में घुस आये और मीनाक्षी को टारगेट कर गोली चला दी. गोली उसकी गर्दन में लगी. गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग वहां पहुंचे और तुरंत मीनाक्षी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
पुलिस आरोपी की कर रही तलाश