छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुधमुंही बच्ची के साथ महिला ने खुद को लगाई आग, दिया ये स्टेटमेंट - RAIPUR CRIME

तिल्दा नेवरा की रहने वाली महिला ने 3 महीने की मासूम के साथ अपनी जान देने की कोशिश की.

RAIPUR CRIME
रायपुर महिला ने लगाई आग (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 25, 2024, 11:25 AM IST

Updated : 24 hours ago

रायपुर: मंगलवार रात लगभग 8 बजे के आसपास तिल्दा नेवरा के देवार की रहने वाली महिला अपनी 3 माह की दुधमुंही बच्ची के साथ पहुंची और खुद पर केरोसीन छिड़ककर आग लगा लिया. जिसके बाद थाने में अफरातफरी मच गई. लोगों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की.

महिला ने क्यों खुद और बच्ची की जान लेने की कोशिश की:तिल्दा नेवरा थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने बताया कि 22 साल की महिला का नाम नंदिनी सावरा है. उसके चार बच्चे हैं. पीड़ित महिला का पति नानकुन देवार कोई काम-धंधा नहीं करता है. उनकी रोजी रोटी प्लास्टिक और दूसरा सामान बीनकर चलता है. जिसकी वजह से पति पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता है. मंगलवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ जिसके बाद महिला थाने के सामने पहुंची और खुद और बच्ची को आग लगा लिया.

मां और दुधमुंही बच्ची भी जली, रायपुर में इलाज: इस घटना में महिला लगभग 20 प्रतिशत जल गई है और 3 माह की बच्ची 15 प्रतिशत जली हुई है. महिला ने पुलिस को बताया कि पति के काम नहीं करने की वजह से उनके बीच विवाद हुआ और उसने इस तरह का कदम उठाया. फिलहाल तिल्दा पुलिस ने मां और बेटी को रायपुर अस्पताल भिजवाया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. पीड़ित महिला ने पुलिस से किसी तरह की कार्रवाई नहीं करने की अपील की है.

दंतेवाड़ा फास्ट ट्रैक कोर्ट का फैसला, नाबालिग आदिवासी से छेड़छाड़ के आरोपी PTI को कड़ी सजा
दुर्ग जिले में 3 महीने में बढ़ा 20 प्रतिशत क्राइम, एसपी ने अधिकारियों की लगाई क्लास
कातिल निकला जिगरी दोस्त, धमतरी पुलिस ने किया क्राइम का खुलासा
Last Updated : 24 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details