ETV Bharat / state

कांग्रेस का घोषणा पत्र : फ्री सेनेटरी नैपकीन,महिला प्रसाधन समेत कब्जा धारकों को मिलेगा अधिकार पत्र, 34 बिंदुओं में वादों का गुलदस्ता - CONGRESS RELEASED MANIFESTO

कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस दौरान कांग्रेस ने बीजेपी के घोषणा पत्र को ठगने वाला बताया.

Congress released manifesto
कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी (ETV BHARAT CHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 5, 2025, 3:38 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 11 फरवरी को होंगे.जिसके नतीजे 15 फरवरी को आएंगे. नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल मैदान में उतर चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी ने 20 बिंदुओं पर अपने घोषणा पत्र जारी किया था. इसके बाद बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस ने 34 बिंदुओं पर अपना घोषणा पत्र जारी किया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बीजेपी घोषणा पत्र को जनता को ठगने का हथियार बताया.

कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र (ETV BHARAT CHATTISGARH)

01- तालाबों का संरक्षण और सौन्दर्यीकरण की विशेष पहल की जाएगी.

02- घाट एवं तालाबों में महिलाओं के लिए चेजिंग रूम बनाए जाएंगे.

03- शहरी व्यापारिक क्षेत्रों में महिला प्रसाधन की व्यवस्था दुरुस्त होगी.

04- महिला सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कंट्रोल रूम के साथ सामंजस्य कर सभी चौक-चौराहों एवं स्कूल-कॉलेज के समीप में सीसी कैमरा लगाने की व्यवस्था.

05- सर्व-सुविधायुक्त ऑटो रिक्शा/ई-रिक्शा के लिए पार्किंग व चार्जिंग की व्यवस्था.

06- श्रद्धांजलि राशि योजना के बीपीएल कार्डधारियों को 2000 रूपए से बढ़ाकर 5000 रूपए किया जाएगा.

07- निगमों के अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की दिशा में प्रयास किया जाएगा.

08- सम्पत्तिकर, समेकितकर एवं जल उपभोक्ता शुल्क का घर बैठे भुगतान की सुविधा दी जाएगी.

09- आगामी 6 माह में जहां-जहां ऑनलाइन भवन अनुज्ञा की सुविधा नही है वहां सुविधा दी जाएगी.

10 -मकान आवंटन प्रक्रिया को और सरलीकृत एवं पारदर्शी करते हुए सभी आवासहीनों को पात्रतानुसार मकान दिया जाएगा.

11- प्रत्येक वार्ड में कार्यरत सफाई कर्मी की जानकारी सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की जाएगी.

12- प्रत्येक निकाय में विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सर्व-सुविधायुक्त निःशुल्क लाइब्रेरी खोला जाएगा.

13- नगरीय निकाय के आमजनों को दशगात्र, बेटी विवाह जैसे अन्य कार्यक्रमों में पानी टैंकर निःशुल्क मिलेगा.

14- यूजर चार्ज का युक्ती-युक्तकरण किया जाएगा.

15- शहर को धूल मुक्त बनाने आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

16- पौनी -पसारी योजना में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी एवं स्थान को सर्व सुविधायुक्त बनाया जाएगा.

17 -चलित ठेले व्यवसायियों को संरक्षण दिया जाएगा. वार्डों के प्रमुख स्थानों पर वेंडिग-जोन चिन्हांकित कर व्यवसाय हेतु उचित स्थान दिया जाएगा.

18- विकास कार्य में पारदर्शिता सामुहिक जिम्मेदारी एवं कसावट की दृष्टि से निकायों के अध्यक्षों के पूर्ववर्ती सरकार द्वारा दिए गए अधिकार वापस करते हुए प्रत्येक भुगतान में नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्षों के चेक हस्ताक्षर करने के अधिकार वापस दिलाने हेतु प्रयास किया जाएगा.

19- कन्या विवाह के लिए सभी निकाय क्षेत्रों में सामुदायिक भवन निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा.

20- सामुदायिक भवन की ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम लागू करेंगे.

21- शासकीय भूमि पर काबिज भूमिहीन व्यक्तियों को भूमि धारण करने हेतु धारणा अधिकार दिया जाएगा.

22-सभी को पात्रतानुसार वृध्दा, दिव्यांग एवं निराश्रित लोगों को पेंशन सुविधा प्राप्त हो सुनिश्चित किया जाएगा.

23- समस्त सरकारी स्कूल एवं आत्मानंद स्कूल में मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया जाएगा.

24- सभी वार्डों में सर्व-सुविधायुक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण

25- स्कूली एवं महाविद्यालयीन छात्राओं को मुफ्त सेनेटरी नेपकीन देंगे.

26- जन्म-मृत्यु एवं मैरिज सर्टिफिकेट को घर पहुंच सुविधा प्रदान की जाएगा.

27- युवाओ को रोजगार देने के लिए सभी निकाय क्षेत्रो में यूथ हब बनाया जाएगा.

28- महिला स्वसहायता समूहों को रोजगार देने विशेष पहल.

29- सार्वजनिक स्थलों पर मुफ्त वाई-फाई सुविधा प्रदान करेंगे.

30- कांग्रेस शसित सभी निकायों में जनता को उनके कार्यों के पूर्ण होने की समय सीमा निर्धारित कर सिटीजन चार्टर बनाया जाएगा.

31- संपत्तिकर की राशि नियमित समयावधि पर पर भुगतान करने पर विशेष छूट प्रदान की जाएगी.

32-सभी नगर निगमों में पत्रकारों के लिये हाईटेक रेस्ट रूम बनाया जाएगा.

33- प्रत्येक वार्ड में सब्जी बाजार बनाया जाएगा.

34 -नगरों को आवारा पशुओं से मुक्ति दिलाया जाएगा

बीजेपी पर वादा नहीं पूरा करने का आरोप : छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बीजेपी के नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जारी किए गए घोषणा पत्र को लेकर कहा कि बीजेपी ने जनता को ठगने के लिए एक नया हथियार चुन लिया है. पहले तो विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में 20 वादे किए थे. जिसमें से अब तक तीन वादे ही पूरे कर पाई है. 17 वादे अभी भी अधूरे हैं. यह घोषणा पत्र मोदी की गारंटी के नाम से जारी की गई थी. अब मोदी की गारंटी पूरी तरह से फेल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने के लिए एक नया हथियार अपना लिया है. नगरी निकाय चुनाव में अटल जी के नाम से अटल विश्वास पत्र के नाम से घोषणा पत्र जारी किया है, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता उनके झूठे वादे को स्वीकार नहीं करने वाली है.

मोदी की गारंटी नहीं हुई पूरी : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जो घोषणा पत्र जारी हुआ था, वह मोदी की गारंटी के नाम से हुआ था. मोदी की इस गारंटी में बीजेपी ने 20 वादे किए थे. जिसमें से महज तीन वादों को ही पूरा कर पाई है. 17 वादे आज भी पूरे नहीं हुए. जब वादे पूरे नहीं किया ऐसे में नगरी निकाय चुनाव में घोषणा पत्र जारी करने का क्या मतलब है. बीजेपी पहले अपने विधानसभा में किए हुए वादे को पूरा कर ले. फिर नया घोषणा पत्र लाना था. ऐसे में प्रदेश की जनता को ठगने के लिए इस तरह का घोषणा पत्र लाया गया है. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र पर बेशर्मी पूर्वक झूठ बोला है. पट्टा स्वामी को भूमि स्वामी बनाए जाने की बात कही है. लेकिन कांग्रेस सरकार के समय जिनको भूमि स्वामी बनाया गया था, बीजेपी की सरकार आने के बाद उसके स्वामित्व को रद्द करने के लिए मंत्रिमंडल में इसको पास किया गया है.

राजनांदगांव में निकाय चुनाव का दंगल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर साधा निशाना

चिरमिरी में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी विनय जायसवाल के साथ धक्का मुक्की, सियासी सरगर्मी तेज

राजनांदगांव में कांग्रेस की महापौर फिर भी भाजपा ने 186 करोड़ रुपये खर्चकर विकास किया: अरुण साव

रायपुर : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 11 फरवरी को होंगे.जिसके नतीजे 15 फरवरी को आएंगे. नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल मैदान में उतर चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी ने 20 बिंदुओं पर अपने घोषणा पत्र जारी किया था. इसके बाद बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस ने 34 बिंदुओं पर अपना घोषणा पत्र जारी किया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बीजेपी घोषणा पत्र को जनता को ठगने का हथियार बताया.

कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र (ETV BHARAT CHATTISGARH)

01- तालाबों का संरक्षण और सौन्दर्यीकरण की विशेष पहल की जाएगी.

02- घाट एवं तालाबों में महिलाओं के लिए चेजिंग रूम बनाए जाएंगे.

03- शहरी व्यापारिक क्षेत्रों में महिला प्रसाधन की व्यवस्था दुरुस्त होगी.

04- महिला सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कंट्रोल रूम के साथ सामंजस्य कर सभी चौक-चौराहों एवं स्कूल-कॉलेज के समीप में सीसी कैमरा लगाने की व्यवस्था.

05- सर्व-सुविधायुक्त ऑटो रिक्शा/ई-रिक्शा के लिए पार्किंग व चार्जिंग की व्यवस्था.

06- श्रद्धांजलि राशि योजना के बीपीएल कार्डधारियों को 2000 रूपए से बढ़ाकर 5000 रूपए किया जाएगा.

07- निगमों के अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की दिशा में प्रयास किया जाएगा.

08- सम्पत्तिकर, समेकितकर एवं जल उपभोक्ता शुल्क का घर बैठे भुगतान की सुविधा दी जाएगी.

09- आगामी 6 माह में जहां-जहां ऑनलाइन भवन अनुज्ञा की सुविधा नही है वहां सुविधा दी जाएगी.

10 -मकान आवंटन प्रक्रिया को और सरलीकृत एवं पारदर्शी करते हुए सभी आवासहीनों को पात्रतानुसार मकान दिया जाएगा.

11- प्रत्येक वार्ड में कार्यरत सफाई कर्मी की जानकारी सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की जाएगी.

12- प्रत्येक निकाय में विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सर्व-सुविधायुक्त निःशुल्क लाइब्रेरी खोला जाएगा.

13- नगरीय निकाय के आमजनों को दशगात्र, बेटी विवाह जैसे अन्य कार्यक्रमों में पानी टैंकर निःशुल्क मिलेगा.

14- यूजर चार्ज का युक्ती-युक्तकरण किया जाएगा.

15- शहर को धूल मुक्त बनाने आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

16- पौनी -पसारी योजना में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी एवं स्थान को सर्व सुविधायुक्त बनाया जाएगा.

17 -चलित ठेले व्यवसायियों को संरक्षण दिया जाएगा. वार्डों के प्रमुख स्थानों पर वेंडिग-जोन चिन्हांकित कर व्यवसाय हेतु उचित स्थान दिया जाएगा.

18- विकास कार्य में पारदर्शिता सामुहिक जिम्मेदारी एवं कसावट की दृष्टि से निकायों के अध्यक्षों के पूर्ववर्ती सरकार द्वारा दिए गए अधिकार वापस करते हुए प्रत्येक भुगतान में नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्षों के चेक हस्ताक्षर करने के अधिकार वापस दिलाने हेतु प्रयास किया जाएगा.

19- कन्या विवाह के लिए सभी निकाय क्षेत्रों में सामुदायिक भवन निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा.

20- सामुदायिक भवन की ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम लागू करेंगे.

21- शासकीय भूमि पर काबिज भूमिहीन व्यक्तियों को भूमि धारण करने हेतु धारणा अधिकार दिया जाएगा.

22-सभी को पात्रतानुसार वृध्दा, दिव्यांग एवं निराश्रित लोगों को पेंशन सुविधा प्राप्त हो सुनिश्चित किया जाएगा.

23- समस्त सरकारी स्कूल एवं आत्मानंद स्कूल में मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया जाएगा.

24- सभी वार्डों में सर्व-सुविधायुक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण

25- स्कूली एवं महाविद्यालयीन छात्राओं को मुफ्त सेनेटरी नेपकीन देंगे.

26- जन्म-मृत्यु एवं मैरिज सर्टिफिकेट को घर पहुंच सुविधा प्रदान की जाएगा.

27- युवाओ को रोजगार देने के लिए सभी निकाय क्षेत्रो में यूथ हब बनाया जाएगा.

28- महिला स्वसहायता समूहों को रोजगार देने विशेष पहल.

29- सार्वजनिक स्थलों पर मुफ्त वाई-फाई सुविधा प्रदान करेंगे.

30- कांग्रेस शसित सभी निकायों में जनता को उनके कार्यों के पूर्ण होने की समय सीमा निर्धारित कर सिटीजन चार्टर बनाया जाएगा.

31- संपत्तिकर की राशि नियमित समयावधि पर पर भुगतान करने पर विशेष छूट प्रदान की जाएगी.

32-सभी नगर निगमों में पत्रकारों के लिये हाईटेक रेस्ट रूम बनाया जाएगा.

33- प्रत्येक वार्ड में सब्जी बाजार बनाया जाएगा.

34 -नगरों को आवारा पशुओं से मुक्ति दिलाया जाएगा

बीजेपी पर वादा नहीं पूरा करने का आरोप : छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बीजेपी के नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जारी किए गए घोषणा पत्र को लेकर कहा कि बीजेपी ने जनता को ठगने के लिए एक नया हथियार चुन लिया है. पहले तो विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में 20 वादे किए थे. जिसमें से अब तक तीन वादे ही पूरे कर पाई है. 17 वादे अभी भी अधूरे हैं. यह घोषणा पत्र मोदी की गारंटी के नाम से जारी की गई थी. अब मोदी की गारंटी पूरी तरह से फेल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने के लिए एक नया हथियार अपना लिया है. नगरी निकाय चुनाव में अटल जी के नाम से अटल विश्वास पत्र के नाम से घोषणा पत्र जारी किया है, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता उनके झूठे वादे को स्वीकार नहीं करने वाली है.

मोदी की गारंटी नहीं हुई पूरी : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जो घोषणा पत्र जारी हुआ था, वह मोदी की गारंटी के नाम से हुआ था. मोदी की इस गारंटी में बीजेपी ने 20 वादे किए थे. जिसमें से महज तीन वादों को ही पूरा कर पाई है. 17 वादे आज भी पूरे नहीं हुए. जब वादे पूरे नहीं किया ऐसे में नगरी निकाय चुनाव में घोषणा पत्र जारी करने का क्या मतलब है. बीजेपी पहले अपने विधानसभा में किए हुए वादे को पूरा कर ले. फिर नया घोषणा पत्र लाना था. ऐसे में प्रदेश की जनता को ठगने के लिए इस तरह का घोषणा पत्र लाया गया है. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र पर बेशर्मी पूर्वक झूठ बोला है. पट्टा स्वामी को भूमि स्वामी बनाए जाने की बात कही है. लेकिन कांग्रेस सरकार के समय जिनको भूमि स्वामी बनाया गया था, बीजेपी की सरकार आने के बाद उसके स्वामित्व को रद्द करने के लिए मंत्रिमंडल में इसको पास किया गया है.

राजनांदगांव में निकाय चुनाव का दंगल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर साधा निशाना

चिरमिरी में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी विनय जायसवाल के साथ धक्का मुक्की, सियासी सरगर्मी तेज

राजनांदगांव में कांग्रेस की महापौर फिर भी भाजपा ने 186 करोड़ रुपये खर्चकर विकास किया: अरुण साव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.