जशपुर :कुनकुरी थाना क्षेत्र में एक युवती ने मर्यादा की सारे हदे पार कर दी. महिला के सिर पर इश्क का ऐसा भूत सवार हुआ कि वो ये भूल गई कि वो करने क्या जा रही है.युवती को अपने से कम उम्र के युवक से प्यार हो गया.युवक और युवती जब मिलते तो लोगों को अटपटा लगता.इसलिए युवती अपने साथ अपने नाबालिग प्रेमी को ही भगा ले गई.इधर नाबालिग के लापता होने पर परिवार परेशान हो गया.जब नाबालिग घर वापस नहीं लौटा तो परिवार थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई.पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज करके युवक को ढूंढ निकाला.लेकिन जो कहानी सामने आई वो चौंकाने वाली निकली.
घर से फुटबाल देखने गया था नाबालिग :पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि कुनकुरी थाना क्षेत्र के रहने वाले परिजनों ने 27 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.उनका 16 साल का बेटा 22 अगस्त को फुटबाल मैच देखने के लिए गया और वापस नहीं लौटा. परिजनों ने बालक की आस-पड़ोस, रिश्तेदारी में तलाश की,लेकिन वो नहीं मिला.
नाबालिग के गायब होने वाले दिन महिला भी लापता :एसपी ने बताया कि मामला नाबालिग से जुड़ा हुआ संवेदनशील था.जिस पर थाना प्रभारी कुनकुरी के नेतृत्व में एक टीम बनाकर बालक की खोज बिन की जा रही थी. पुलिस की सायबर सेल का भी मदद लिया जा रहा था. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि जिस दिन से नाबालिग गायब हुआ था. उसी दिन से एक महिला भी घर से गायब थी. नाबालिग बालक को भगाकर ले जाने की संभावना पर पुलिस ने महिला की पतासाजी की.
'' इस दौरान मुखबिर एवं सायबर सेल से जानकारी मिली कि महिला अपने साथ नाबालिग को हरियाणा ले गई है. ग्राम सानपुर थाना सेफीदोन क्षेत्र में एक किराए का कमरा लेकर दोनों छिपकर रह रहे हैं. पुलिस की टीम को हरियाणा भेजा गया जहां से दबिश देकर महिला को पकड़ कर नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया गया.''- शशिमोहन सिंह,एसपी
हरियाणा से हुई गिरफ्तारी :नाबालिग ने पुलिस को बताया कि करीब 6-7 माह पहले उसका महिला के साथ परिचय हुआ.इस दौरान महिला उसका शारीरिक शोषण करने लगी.एक दिन महिला ने नाबालिग से कहा कि कहीं बाहर घूमने चलते हैं.कोई रोकटोक नहीं करेगा.इसलिए वो अपने साथ भगाकर हरियाणा ले गई.पुलिस ने नाबालिग के बयान के बाद महिला को अरेस्ट करके जेल भेजा है.