गुमलाः जिले में एक महिला की हत्या कर दी गई. घटना कुरकुरा थाना क्षेत्र की है. डायन-बिसाही के आरोप में एक शख्स ने महिला की टांगी से काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि कुरकुरा थाना क्षेत्र में डायन बिसाही के अंधविश्वास में पूर्व मुखिया की पत्नी की टांगी से काटकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. घटना कुरकुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुलबुरु गयाटोली की है. जहां पूर्व मुखिया चोड़या मुंडा की पत्नी एतवारी मुंड़ाईन जिसकी उम्र 55 वर्ष थी, उसकी हत्या कुल्हाड़ी से मारकर कर दी गई.
घटना 25 दिसंबर की सुबह लगभग करीब 6 बजे के आसपास की है. बताया जा रहा है कि वह सुबह में शौच करने के लिये खेत की ओर जा रही थी. उसी दौरान गांव के एक युवक सुनील आइंद जिसकी उम्र 24 वर्ष है, उसने कुल्हाड़ी से महिला एतवारी मुड़ाईन के सिर पर वार कर दिया, जिसके कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.