बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र में एक महिला का शव संदेहस्पद स्थिति में बरामद किया गया है. आसपास के लोगों ने जहां आत्महत्या की आशंका जताई है, तो वहीं परिजन ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगा रहे है.
मुंह दबाकर हत्या का आरोप:मिली जानकारी के अनुसार, जिले में संदिग्ध अवस्था में एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. इस मामले में लड़की के परिजनों ने महिला के गोतनी पर मुंह दबाकर हत्या का आरोप लगाया है. शव मिलने के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बारा गांव का है. मृतक महिला की पहचान खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी लल्लू राम की पत्नी रूबी देवी के रूप में हुई है.
बंगलौर में मजदूरी करता है पति:बता दें कि महिला तीन मासूम बच्चों की मां है. उसका पति बंगलौर में मजदूरी करता है. बताया जा रहा कि अक्सर घरेलू विवाद को लेकर महिला का अपनी गोतनी से विवाद चलता था. इसी बीच एक दिन पहले अचानक महिला ने गले में फंदा से लटकर आत्महत्या कर ली है। पर किसी ने भी महिला को लटका हुआ नही पाया। महिला चौकी पर लेटी हुईं थीं।