बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में महिला की हत्या! परिजनों ने कहा- गोतनी ने मुंह दबाकर मार डाला - Suicide In Begusarai - SUICIDE IN BEGUSARAI

Suicide In Begusarai: बेगूसराय में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है. परिजनों ने महिला के गोतनी पर मुंह दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Suicide In Begusarai
बेगूसराय में महिला की संदेहस्पद स्थिति में मौत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 11, 2024, 5:23 PM IST

Updated : Jul 11, 2024, 5:44 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र में एक महिला का शव संदेहस्पद स्थिति में बरामद किया गया है. आसपास के लोगों ने जहां आत्महत्या की आशंका जताई है, तो वहीं परिजन ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगा रहे है.

मुंह दबाकर हत्या का आरोप:मिली जानकारी के अनुसार, जिले में संदिग्ध अवस्था में एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. इस मामले में लड़की के परिजनों ने महिला के गोतनी पर मुंह दबाकर हत्या का आरोप लगाया है. शव मिलने के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बारा गांव का है. मृतक महिला की पहचान खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी लल्लू राम की पत्नी रूबी देवी के रूप में हुई है.

बंगलौर में मजदूरी करता है पति:बता दें कि महिला तीन मासूम बच्चों की मां है. उसका पति बंगलौर में मजदूरी करता है. बताया जा रहा कि अक्सर घरेलू विवाद को लेकर महिला का अपनी गोतनी से विवाद चलता था. इसी बीच एक दिन पहले अचानक महिला ने गले में फंदा से लटकर आत्महत्या कर ली है। पर किसी ने भी महिला को लटका हुआ नही पाया। महिला चौकी पर लेटी हुईं थीं।

'मेरी बहन ने आत्महत्या नहीं की':इस मामले में मृत महिला के भाई शंभु राम ने बताया कि हम लोग को सूचना मिली कि बहन की मौत हो गई है, जिसके बाद हम लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि बहन चौकी पर लेटी हुई है और उसका हाथ पैर ठंडा पड़ा है. उसके गले में किसी भी तरह का निशान आदि नहीं था, जिससे स्पष्ट है कि बहन ने आत्महत्या नहीं की थी.

"बहन का उसकी गोतनी से लगातार लड़ाई होते रहता था. एक दिन पहले भी दोनों में काफी लड़ाई झगड़ा हुआ था. ऐसे में उसने आक्रोशित होकर ही मुंह दबाकर हत्या कर दी है. भाई ने बताया कि उसकी गोतनी को कोई बच्चा नहीं है. फिलहाल खोदाबंदपुर थाना पुलिस ने पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है." - शंभु राम, मृतका का भाई

इसे भी पढ़े- नवादा में संदिग्ध अवस्था में मिली महिला की लाश, शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस - Body Found In Nawada

Last Updated : Jul 11, 2024, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details