दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में एक और मर्डर, पत्नी की हत्या कर बेड के अंदर छिपाया शव - WOMAN FOUND DEAD IN BED DELHI

शादी पांच साल पहले हुई थी और दो साल का बच्चा भी है जो मामा के साथ रहता है.

जनकपुरी में हत्या का मामला
जनकपुरी में हत्या का मामला (प्रतीकात्मक तस्वीर)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 4, 2025, 2:52 PM IST

Updated : Jan 4, 2025, 3:10 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के डाबड़ी इलाके में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां ओल्ड जनकपुरी स्थित घर में महिला का शव बेड के अंदर पड़ा मिला. वारदात को पांच दिन पहले अंजाम दिए जाने की संभावना जताई जा रही है. वहीं महिला का पति फरार है. पुलिस ने बताया कि महिला की उम्र 24 साल है, जिसकी पहचान दीपा के रूप में की गई है. पति और पत्नी एक साथ किराए के मकान में रहते थे.

उनकी शादी पांच साल पहले हुई थी और उनका दो साल का बच्चा भी है जो अपने मामा के साथ रहता है. घटना की बात सामने आने से इलाके में हड़कंप मच गया. द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि महिला का पति कैब चलाने का काम करता था, जिसकी पहचान धनराज के रूप में हुई है.

डाबड़ी में महिला की हत्या (ETV Bharat)

ओल्ड जनकपुरी स्थित किराए के घर में पति और पत्नी रहते थे. पति धनराज ओला कैब ड्राइवर की नौकरी करता था. डीसीपी ने बताया कि पुलिस को मृत महिला के पिता ने सूचित किया तो पता लगा कि पिछले कई दिनों से पति घर से फरार था, जब मृत महिला के पिता ने अपनी ही बेटी से संपर्क साधना चाहा तो पिछले कई दिनों से मृत बेटी से बात नही हो पा रही थी. जब पिता को शक हुआ तो पुलिस की मदद ली और तब पता लगा कि बेटी की हत्या हो चुकी है, जिसकी लाश अब बेड के अंदर मिली है.

ज्यादा घुल मिलकर नहीं रहते थे पति-पत्नी: पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पति-पत्नी दोपहर के वक्त बाइक से निकलते थे, कहां जाते थे किसी को नहीं पता, आसपास के लोगों से ज्यादा बातचीत भी नहीं थी, इसलिए उन लोगों को कुछ नहीं पता चला. पड़ोसियों को पुलिस के आने से ही इस घटना की जानकारी मिली. फिलहाल, मौके पर FSL (फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला) और क्राइम की टीम सहित डाबड़ी थाने की पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है और फरार पति का सुराग लगा रही है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 4, 2025, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details