छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में जादू टोना के शक में मर्डर, चार आरोपी गिरफ्तार - WOMAN MURDER IN SURAJPUR

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में जादू टोना के शक में 65 साल की महिला का मर्डर हुआ है. पुलिस केस की जांच में जुटी हुई है

WOMAN MURDER IN SURAJPUR
जादूु टोने के शक में महिला की हत्या (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 19, 2024, 5:56 PM IST

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में जादू टोना के शक में एक महिला की हत्या का केस सामने आया है. पूरी घटना ओडगी थाना क्षेत्र की है. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि 65 साल की एक महिला की जादू टोने के शक में हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है. इस मर्डर कांड में सूरजपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 14 नवंबर को ओडगी के सावरवा गांव में एक बुजुर्ग महिला की हत्या हुई है. उनकी उम्र 65 साल है. इस केस में पुलिस ने कार्रवाई की है.

पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार: सूरजपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो ने मीडिया को बताया कि इस केस में एक दंपति और उनके दो बेटों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान प्राण साय, मुन्नी बाई, मुकेश और मुकुम के रूप में हुई है. प्राण साय 59 साल के हैं. मुन्नी बाई 57 साल के हैं. जबकि उनके बेटे मुकेश 18 साल के और मुकुम 23 साल के हैं.

बेटे की मौत से नाराज था परिवार: पुलिस की तफ्तीश में यह भी खुलासा हुआ है कि प्राण साय का परिवार अपने एक बेटे की मौत से दुखी था. उनके बेटे ने तीन चार साल पहले खुदकुशी कर ली थी. गिरफ्त में आए परिवार का मानना है कि यह मौत पीड़िता जिसकी हत्या की गई है. उसके काले जादू का नतीजा था. इसी को आधार मानते हुए आरोपियों ने महिला की 14 नवंबर को हत्या कर दी.

14 नवंबर को मुकेश ने बुजुर्ग महिला को घर बुलाया और उसे शराब पिलाई. उसके बाद मुन्नी बाई ने महिला पर जादू टोना करके उसके बेटे की हत्या का आरोप लगाया. फिर मुकेश ने कथित तौर पर महिला पर कुल्हाड़ी से हमला किया. इस दौरान उसके भाई ने उसका गला घोंट दिया. मर्डर करने के बाद आरोपियों ने महिला के शव को जंगल में ले जाकर पेड़ से लटका दिया. जिससे यह सुसाइड का केस लगे. जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है: संतोष महतो, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सूरजपुर

सूरजपुर के एएसपी संतोष महतो का कहना है कि इस केस में आगे की जांच अभी चल रही है. आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया. केस में आगे जब जांच पूरी होगी उसके आधार पर जानकारी दी जाएगी.

सोर्स: पीटीआई

छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय का जवान लुक, पहले जवानों को परोसा खाना फिर किया डिनर

फुंडरी में बन रहा हाईटेक पुल, चंद घंटों में पहुंच जाएंगे रायपुर से बीजापुर

अबू धाबी में कोरबा के कत्थक डांसर्स का कमाल, गोल्ड मेडल समेत जीता विशेष पुरस्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details