सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में जादू टोना के शक में एक महिला की हत्या का केस सामने आया है. पूरी घटना ओडगी थाना क्षेत्र की है. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि 65 साल की एक महिला की जादू टोने के शक में हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है. इस मर्डर कांड में सूरजपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 14 नवंबर को ओडगी के सावरवा गांव में एक बुजुर्ग महिला की हत्या हुई है. उनकी उम्र 65 साल है. इस केस में पुलिस ने कार्रवाई की है.
पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार: सूरजपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो ने मीडिया को बताया कि इस केस में एक दंपति और उनके दो बेटों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान प्राण साय, मुन्नी बाई, मुकेश और मुकुम के रूप में हुई है. प्राण साय 59 साल के हैं. मुन्नी बाई 57 साल के हैं. जबकि उनके बेटे मुकेश 18 साल के और मुकुम 23 साल के हैं.
बेटे की मौत से नाराज था परिवार: पुलिस की तफ्तीश में यह भी खुलासा हुआ है कि प्राण साय का परिवार अपने एक बेटे की मौत से दुखी था. उनके बेटे ने तीन चार साल पहले खुदकुशी कर ली थी. गिरफ्त में आए परिवार का मानना है कि यह मौत पीड़िता जिसकी हत्या की गई है. उसके काले जादू का नतीजा था. इसी को आधार मानते हुए आरोपियों ने महिला की 14 नवंबर को हत्या कर दी.