बेमेतरा:बेमेतरा सिटी कोतवाली के देवरबीजा चौकी की पुलिस ने बावा सिंघौरी के खार में महिला दुखनी बाई की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी पति- पत्नी चम्पी बाई बघेल और चेतन दास बघेल को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही हत्या में इस्तेमाल किए गए दो कुल्हाड़ी भी पुलिस ने आरोपियों के पास से जब्त कर लिए हैं.
पेड़ काटने के विवाद में की थी हत्या:दरअसल, ये पूरी घटना रविवार की है. जब बेमेतरा के देवरबीजा चौकी के बाबा सिंघौरी में खार में लकड़ी काटने को लेकर विवाद में महिला दुखनी बाई साहू की हत्या कर दी गई हैं. बताया जा रहा है कि खेत की मेड में कटे पड़े की डाल काटने से दुखनी बाई को चम्पी बघेल और चेतन बघेल ने मना किया था. दुखनी बाई नहीं मानी, इस पर दोनों पति-पत्नी ने दुखनी बाई के लड़कों को मार का भय दिखाकर भगाया. दुखनी के पैर में दोनों ने हमला कर दिया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.