गोड्डा:जिले में यात्री बस में एक महिला से छेड़खानी का मामला सामने आया है. महिला ने यह आरोप महगामा से रांची जा रही यात्री बस के कंडक्टर पर लगाया है. मामले को लेकर पीड़िता ने ललमटिया थाने में शिकायत दर्ज करायी है. आवेदन में महिला ने बताया है कि 18 मार्च को वह महगामा से बस से रांची जा रही थी. इसी दौरान बस कंडक्टर विनय तिवारी ने उसके साथ अश्लील हरकत की. इस संबंध में पीड़िता ने 20 मार्च को ललमटिया थाने में आवेदन दिया था.
कंडक्टर ने की गलत हरकत
पीड़िता ने बताया कि महागामा से बस से रांची जाने के दौरान रात करीब दो बजे कंडक्टर विनय तिवारी उसके पास आया. उसने उससे सीट बदल कर स्लीपर में सोने को कहा. फिर उसने उसके साथ गलत हरकत की, जिससे वह काफी आहत है. पीड़िता ने बताया कि कंडक्टर ने गलत इरादे से उसके प्राइवेट पार्ट को स्पर्श किया. उसने कई बार उसे मना भी किया. लेकिन वह हरकत दोहराता रहा. घटना के बाद पीड़ित ने गाड़ी के ड्राइवर को जानकारी दी, जिसके बाद यह मामला सभी को पता चला.
आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग