झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महगामा से रांची जा रही बस में महिला से छेड़खानी, कंडक्टर के खिलाफ मामला दर्ज - Woman molested in bus

Woman molested in bus. गोड्डा की एक महिला ने आरोप लगाया है कि महगामा से रांची जा रही बस में उसके साथ छेड़खानी की गयी. उनके बस कंडक्टर पर उनके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. पुलिस से कार्रवाई की मांग की गयी है.

Woman molested in bus
Woman molested in bus

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 21, 2024, 7:09 AM IST

गोड्डा:जिले में यात्री बस में एक महिला से छेड़खानी का मामला सामने आया है. महिला ने यह आरोप महगामा से रांची जा रही यात्री बस के कंडक्टर पर लगाया है. मामले को लेकर पीड़िता ने ललमटिया थाने में शिकायत दर्ज करायी है. आवेदन में महिला ने बताया है कि 18 मार्च को वह महगामा से बस से रांची जा रही थी. इसी दौरान बस कंडक्टर विनय तिवारी ने उसके साथ अश्लील हरकत की. इस संबंध में पीड़िता ने 20 मार्च को ललमटिया थाने में आवेदन दिया था.

कंडक्टर ने की गलत हरकत

पीड़िता ने बताया कि महागामा से बस से रांची जाने के दौरान रात करीब दो बजे कंडक्टर विनय तिवारी उसके पास आया. उसने उससे सीट बदल कर स्लीपर में सोने को कहा. फिर उसने उसके साथ गलत हरकत की, जिससे वह काफी आहत है. पीड़िता ने बताया कि कंडक्टर ने गलत इरादे से उसके प्राइवेट पार्ट को स्पर्श किया. उसने कई बार उसे मना भी किया. लेकिन वह हरकत दोहराता रहा. घटना के बाद पीड़ित ने गाड़ी के ड्राइवर को जानकारी दी, जिसके बाद यह मामला सभी को पता चला.

आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

पीड़िता के साथ थाने पहुंची भाजपा नेता अनिता सोरेन ने कहा कि मामला गंभीर है. इसलिए प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और आरोपी के खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए. ललमटिया थानेदार ने कहा कि मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. ग्रामीणों ने बस को जब्त कर थाने में रखा है. आरोपी कंडक्टर फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से फरार है.

यह भी पढ़ें:बोकारो में दो पक्षों में मारपीटः मुखिया के पुत्र पर छेड़खानी का आरोप, दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज

यह भी पढ़ें:छेड़खानी से मना करने पर अपराधियों ने घर में घुसकर परिवार पर किया हमला, दो महिलाओं की हत्या, दो लोग गंभीर रूप से घायल

यह भी पढ़ें:सातवीं की छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाला सरकारी शिक्षक पुलिस के शिकंजे में, भेजा गया जेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details