लक्सर: हरिद्वार की महिला ने ही अपने अधिवक्ता पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाते हुए लक्सर कोतवाली में अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए एडवोकेट एसोसिएशन द्वारा अधिवक्ता को संगठन से निष्कासित कर दिया है.
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसका उसके पति व ससुराल पक्ष के साथ न्यायालय में मामला चल रहा है. मामले की पैरवी कर रहे उसके अधिवक्ता ने 14 अक्टूबर को अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी लेकर उसे अपने चेंबर में बुलाया था. जिस पर वह अपनी मां के साथ अधिवक्ता के चेंबर पर गई थी. अधिवक्ता द्वारा उसको देर शाम तक अपने चेंबर पर बैठाकर रखा गया. शाम के समय उसकी मां पानी की बोतल लेने के लिए तहसील परिसर के बाहर दुकान पर चली गई.
आरोप है कि इसी बीच अधिवक्ता ने उसके साथ जबरदस्ती की. उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया. उसके विरोध करने पर उसका गला दबा दिया. जिस पर वह बेहोश होकर नीचे गिर पड़ी. पानी लेकर उसकी मां जब अधिवक्ता के चेंबर पर वापस लौटी तो उसे बेहोशी की हालत में पाया. जिस पर उसकी मां द्वारा फोन कर उसके भाई को मौके पर बुलाया गया. उसके भाई के मोबाइल फोन में उसकी बेहोशी की हालत की वीडियो उपलब्ध है. पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
लक्सर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि महिला की तहरीर पर अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ मामले को गंभीरता से लेते हुए एडवोकेट एसोसिएशन ने अधिवक्ता को संगठन से निष्कासित कर दिया है.
ये भी पढ़ेंःयुवक नाबालिग पर बना रहा था शादी करने का दबाव, मना करने पर किया रेप, अब जेल में कटेगी जिंदगी