भीलवाड़ा: शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में रविवार को एक महिला ने आत्महत्या कर ली. परिजनों का आरोप है कि महिला को अस्पताल ले जाने के दौरान 108 एंबुलेंस में ना तो ऑक्सीजन थी और अस्पताल पहुंचने पर उसका गेट भी नहीं खुला. महिला की मौत इसके चलते हुई है. परिजनों ने इस मामले में कारवाई की मांग की है. प्रतापनगर थाना प्रभारी सुरजित ने कहा कि जवाहर नगर में एक महिला ने आत्महत्या कर ली. परिजन उनको एंबुलेंस से अस्पताल लेकर आए. उन्होंने एंबुलेंस में ऑक्सीजन की कमी व एंबुलेंस का गेट नहीं खुलने का आरोप लगाया है. इस मामले में परिजनों की रिपोर्ट दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के अनुसार, प्रताप नगर थाना क्षेत्र की जवाहरनगर कॉलोनी में रविवार सुबह एक महिला ने आत्महत्या कर ली. महिला को 108 एंबुलेंस से एमजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला के बेटे ने आरोप लगाते हुए कहा एंबुलेंस में ऑक्सीजन तक नहीं थी. अस्पताल पहुंचने के बाद भी एंबुलेंस का गेट नहीं खुला. इसकी वजह से उसकी मां की मौत हो गई. एंबुलेंस पायलेट ने इन आरोपों को नकारते हुए महिला के साथ एंबुलेंस से आये लड़कों पर मारपीट व तोड़फोड़ के आरोप लगाए हैं.
पढ़ें:जोधपुर में मायके जाने की बात को लेकर विवाहिता ने की आत्महत्या - MARRIED WOMAN ENDS LIFE
बिहार के पटना जिले के निवासी गौरव पुत्र प्रशांत कुमार ने बताया कि रविवार को अवकाश के चलते वह सो रहा था. उसकी मां सुलेखा (49) ने उसके पिता प्रशांत के लिए खाना बनाया और उसके बाद पिता फैक्ट्री चले गए. इसके बाद उसके फ्रेंड का कॉल आया, जिससे उसकी आंख खुली और उसने देखा तो उसकी मां ने आत्महत्या कर ली थी. गौरव का दावा है कि उसकी मां की सांसें चल रही थी. जब 108 एंबुलेंस पहुंची, तो एंबुलेंस में ऑक्सीजन तक नहीं थी. एमजी अस्पताल पहुंचे, तो एंबुलेंस का 15 मिनिट तक गेट नहीं खुला.