जोधपुर.जिला पुलिस कमिश्नरेट में पदस्थापित रही एक महिला पुलिस इंस्पेक्टर के पति के साथ शेयर बाजार में निवेश के नाम पर एक करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. वहीं, इंस्पेक्टर के पति खुद भी जीएसटी विभाग में राजपत्रित अधिकारी हैं, जो शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए टिप्स देनी वाली एक कंपनी में निवेश किए थे. हालांकि, निवेश के एक माह होने के बाद जब उन्हें कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिला तो उन्हें उनके साथ धोखाधड़ी का अहसास हुआ. इस पर उन्होंने थाने में मामला दर्ज करवाया.
जानें पूरा मामला :एएसआई जेठाराम ने बताया कि रातानाडा थाने के रिजर्व पुलिस लाइन निवासी रविंद्र पाल सिंह पुत्र दिलीप कुमार मंडा ने मंगलवार को रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में बताया गया कि उनके पास बीते साल 5 दिसंबर को व्हाट्सअप पर एक मैसेज आया था. मैसेज भेजने वाले ने बताया कि वो शेयर मार्केट में निवेश के लिए लोगों को गाइड करता है. साथ ही उस मैसेज में अर्जुन शर्मा और समीर मल्होत्रा नाम के दो लोगों के नाम का जिक्र था और लिखा था कि ये दोनों निवेशकों की मदद करते हैं. वहीं, इसके बाद रविंद्र ने उनके कहने पर कुर्तो फंड नामक कंपनी में इंस्टीट्यूशनल अकाउंट खोला. इसके अलावा उन्हें बताया गया कि ये पूरी तरह से ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है, जिस पर शेयर की ट्रेडिंग होती है.