बक्सरः बिहार पुलिस महिला सुरक्षा के लिए अभियान चला रही है, वहीं बक्सर में चौकीदार की करतूत ने शर्मसार कर दिया है, जिसके बाद लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. कृष्णब्रह्म थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला को बंधक बनाकर गाली-गलौज, मारपीट और दुर्व्यवहार किया गया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
चौकीदार पर गंभीर आरोपः महिला की तस्वीर को आपत्तिजनक शब्दों के साथ वायरल कर दिया गया है. इस शर्मनाक घटना को अंजाम देने का आरोप गांव के ही चौकीदार और उसके पुत्र पर लगा है. गांव के लोगों ने बताया कि चौकीदार, उसके पुत्र सहित कई लोगों ने मिलकर महिला को घर से खींचकर मंदिर के पास लाया और बिजली के खंभे में बांधकर मारपीट की.
पुलिस की कार्यशैली पर सवालः घटना 3 दिसंबर की बतायी जा रही है. लोगों का कहना है कि चौकीदार, उसके पुत्र और अन्य 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस पदाधिकारी चौकीदार को बचाने की कोशिश में लगे हैं.
प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है मामला:दरअसल, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. गांव के ही युवक-युवती ने भागकर शादी कर ली. इसके बाद उसने एक वीडियो जारी किया. बताया कि "हमदोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है. इसमें लड़का या उसके परिवार की कोई गलती नहीं है. हमदोनों और मेरे पति के परिवार के साथ कुछ भी होता है तो मेरे माता-पिता, भाई जिम्मेवार होगा."
वीडियो देखने के बाद आग बबूला हुए परिजनःगांव के ही प्रत्यक्षदर्शी ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि वीडियो देखने के बाद लड़की के परिजन आग बबूला हो गए. गांव में ही लड़के के घर में घुसकर एक महिला को घसीटते हुए गौरया बाबा मंदिर के पास ले गए और बिजली के खंबे में बांध दिया. उसके साथ गाली-गलौज की गयी. लाठी से पिटाई की और दुर्व्यवहार भी किया. इसका वीडियो और तस्वीर भी गलत शब्दों का इस्तेमाल करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.