बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चौकीदार की बर्बरता!, युवक-युवती के प्रेम विवाह की सजा इस महिला को मिली - WOMAN ABUSED IN BUXAR

बक्सर में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला को महिला को बंधक बनाकर मारपीट और गाली गलौज की जा रही है.

Woman abused in Buxar
बक्सर में महिला से दुर्व्यवहार (Concept Image)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 10, 2024, 7:52 AM IST

Updated : Dec 10, 2024, 9:13 AM IST

बक्सरः बिहार पुलिस महिला सुरक्षा के लिए अभियान चला रही है, वहीं बक्सर में चौकीदार की करतूत ने शर्मसार कर दिया है, जिसके बाद लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. कृष्णब्रह्म थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला को बंधक बनाकर गाली-गलौज, मारपीट और दुर्व्यवहार किया गया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

चौकीदार पर गंभीर आरोपः महिला की तस्वीर को आपत्तिजनक शब्दों के साथ वायरल कर दिया गया है. इस शर्मनाक घटना को अंजाम देने का आरोप गांव के ही चौकीदार और उसके पुत्र पर लगा है. गांव के लोगों ने बताया कि चौकीदार, उसके पुत्र सहित कई लोगों ने मिलकर महिला को घर से खींचकर मंदिर के पास लाया और बिजली के खंभे में बांधकर मारपीट की.

पुलिस की कार्यशैली पर सवालः घटना 3 दिसंबर की बतायी जा रही है. लोगों का कहना है कि चौकीदार, उसके पुत्र और अन्य 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस पदाधिकारी चौकीदार को बचाने की कोशिश में लगे हैं.

प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है मामला:दरअसल, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. गांव के ही युवक-युवती ने भागकर शादी कर ली. इसके बाद उसने एक वीडियो जारी किया. बताया कि "हमदोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है. इसमें लड़का या उसके परिवार की कोई गलती नहीं है. हमदोनों और मेरे पति के परिवार के साथ कुछ भी होता है तो मेरे माता-पिता, भाई जिम्मेवार होगा."

वीडियो देखने के बाद आग बबूला हुए परिजनःगांव के ही प्रत्यक्षदर्शी ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि वीडियो देखने के बाद लड़की के परिजन आग बबूला हो गए. गांव में ही लड़के के घर में घुसकर एक महिला को घसीटते हुए गौरया बाबा मंदिर के पास ले गए और बिजली के खंबे में बांध दिया. उसके साथ गाली-गलौज की गयी. लाठी से पिटाई की और दुर्व्यवहार भी किया. इसका वीडियो और तस्वीर भी गलत शब्दों का इस्तेमाल करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.

मुखिया के आने के बाद महिला मुक्तः गांव के लोगों ने आरोपियों को काफी समझाने का प्रयास किया पर किसी ने नहीं माना. इसके बाद लोगों ने गांव के मुखिया को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मुखिया पहुंचे, इसके बाद महिला को मुक्त कराया गया. इस मामले में महिला ने आरोपी चौकीदार, उसके पुत्र समेत 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

क्या कहते हैं पदाधिकारी?: इस मामले में डुमरांव एसडीपीओ अफाख अख्तर अंसारी ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है. एक ही गांव के रहने वाले युवक-युवती ने भागकर शादी कर ली. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया में शादी का वीडियो साझा कर दिया. जिससे यह पूरा विवाद हुआ है. महिला के साथ मारपीट का भी मामला सामने आया है.

"घटना की जानकारी मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. चौकीदार की भूमिका की भी जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसे किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाएंगा."-अफाख अख्तर अंसारी, डुमरांव एसडीपीओ

महिला की सुरक्षा जरूरीः बता दें कि बिहार पुलिस महिला की सुरक्षा के लिए अभियान चला रही है. किसी भी महिला के साध दुर्व्यहार, छेड़छाड़ और मारपीट की जाती है कि वे डायल 112 पर इसकी सूचना दे सकती हैं. पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई करेगी. अगर कोई व्यक्ति भी ऐसा होता देखता है तो वह पुलिस को इसकी सूचना दे सकता है. इसके अलावा महिला आयोग से इसकी शिकायत की जा सकती है.

महिलाओं के खिलाफ अपराध की सूचना देने के लिए यहां संपर्क करें-

  • आकस्मिक सुरक्षा के लिए डायल करें- 112
  • महिला हेल्पलाइन के लिए : 181
  • महिलाओं के खिलाफ हिंसा से संबंधित शिकायत के लिए डायल करें: 7827-170-170

यह भी पढ़ेंःफरमाइशी गाने पर डांस करने से इंकार करना पड़ा महंगा, शादी समारोह में किन्नरों के साथ मारपीट

Last Updated : Dec 10, 2024, 9:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details