सासाराम:बिहार के रोहतास में महिला ट्रेन से गिर गई. मामला डेहरी रेलवे स्टेशन का है, जहां चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान वह गिर पड़ी. हालांकि गनीमत थी कि आरपीएफ के जवान ने महिला को किसी तरह बचा लिया, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था. यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें महिला को लड़खड़ाकर गिरते हुए देखा जा सकता है.
चलती ट्रेन से नीचे गिरी महिला: दरअसल, डेहरी रेलवे स्टेशन पर जालियावाला बाग एक्सप्रेस स्टेशन (गाड़ी संख्या-18103 अप) प्लेटफार्म संख्या-03 पर पहुंची और नीयत समय पर खुल गई. इसी दौरान एक महिला यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में संतुलन खोकर प्लेटफार्म पर गिर गयी और ट्रेन से रगड़ खाकर प्लेटफार्म से सरककर ट्रेन के नीचे जाने लगी. हालांकि ट्रेन को पास करा रहे आरपीएफ के प्रधान आरक्षी ब्रज भूषण मिश्रा ने महिला यात्री को ट्रेन से दूर खींच लिया, जिस वजह से वह चलती ट्रेन के नीचे जाने से बच गई.
बनारस जा रही थी महिला:आरपीएफ इंस्पेक्टर रामविलास राम ने बताया कि महिला यात्री को वाराणसी स्टेशन जाना था और चलती ट्रेन मे चढ़ने के प्रयास मे वह प्लेटफार्म पर गिर गयी. चलती ट्रेन के नीचे जाने ही वाली थी कि वहां ड्यूटी में मौजूद जवान ने उन्हें बचा लिया. हालांकि महिला ने अपनी पहचान उजागर ना करने का आग्रह किया है.
"महिला ने बनारस जा रही थी. वह आखिरी वक्त में ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही है, जबकि ट्रेन खुल चुकी थी. हादसे में महिला पूरी तरह सुरक्षित है."- रामविलास राम, आरपीएफ निरीक्षक, आरपीएफ, डेहरी रेलवे स्टेशन