राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: रोडवेज बस में गूंजी किलकारी, महिलाओं की मदद से बस में कराया गया प्रसव, नवजात और प्रसूता स्वस्थ

झालावाड़ के अकलेरा के एक गांव में एक महिला ने रोडवेज बस में बच्चे को जन्म दिया. प्रसूता और नवजात स्वस्थ बताए जा रहे हैं.

Delivery In Roadways Bus
महिला ने बस में बच्चे को जन्म दिया (ETV Bharat Jhalawar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 5, 2024, 3:34 PM IST

झालावाड़: जिले के अकलेरा कस्बे के बांसखेड़ी मेवातियांन निवासी एक महिला का रोडवेज बस में ही प्रसव हो गया. बस में बैठी महिलाओं ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई व प्रसूता का सकुशल प्रसव कराने में परिजनों की मदद की. जिसके बाद रोडवेज बस चालक सूझबूझ दिखाई और बस को सीधे अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां प्रसूता और नवजात दोनों ही स्वस्थ्य बताए जा रहे हैं.

मामले में जानकारी देते हुए अकलेरा ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कुलवीर राजावत ने बताया कि अकलेरा क्षेत्र के बांसखेड़ी मेवातीयांन गांव में रहने वाली इंदिरा बाई व उसके नवजात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलेरा में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों स्वस्थ हैं. उन्होंने बताया कि प्रसूता तथा उसके परिजन मजदूरी का कार्य करते हैं. इधर प्रसूता की मां मांगीबाई ने बताया कि उसकी बेटी इंदिरा बाई को प्रसव के लिए अपने गांव से रोडवेज बस में बैठाकर अकलेरा ले जा रहे थे.

पढ़ें:महिला ने एंबुलेंस में दिया बच्चे को जन्म, दूसरी का अस्पताल के गेट पर प्रसव - Childbirth in abnormal situations

इसी दौरान सरेडी गांव के समीप महिला इंदिरा बाई को प्रसव पीड़ा होने लगी. ऐसे में बस की महिला यात्रियों की मदद से रोडवेज बस में ही प्रसव करवाया गया. बाद में रोडवेज बस चालक और परिचालक ने सूझबूझ दिखाई और बस को अकलेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचा. परिजनों ने रोडवेज बस के चालक तथा परिचालक का आभार जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details