बोरवेल में गिरी महिला का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी सवाईमाधोपुर. गंगापुर सिटी के ग्राम गुडला बैरवा ढाणी में गत 7 जनवरी को 24 वर्षीय महिला मोना बैरवा सुबह शोच के लिए जा रही थी. रास्ते में पैर फिसलने से महिला 100 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई. परिजनों ने घटना की जानकारी जिला प्रशासनिक अधिकारियों को दी. इसके पश्चात करीब 1 बजे पुलिस उपाधीक्षक एसडीम सहित आला प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और एनडीआरएफ व एसडीआरएफ टीम को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
मौके पर सीसीटीवी कैमरा लगाकर बोरवेल के गड्ढे में महिला के हालातों का जायजा लिया गया. इस दौरान महिला का हाथ करीब 36 फीट गहराई पर कैमरे में दिखाई दिया. इसके पश्चात रेस्क्यू टीम ने मोना को निकालने के लिए रेस्क्यू चालू किया. शाम 6 बजे एनडीआरएफ एसडीआरएफ टीम के मौके पर पहुंचने पर रेस्क्यू शुरू किया गया.
पढ़ें:Gangapur City Incident : रेक्स्यू टीम को नहीं मिली सफलता, आज फिर बोरवेल से महिला को निकालने का प्रयास जारी
करीब 21 घंटे रेस्क्यू किए जाने के पश्चात महिला की कोई भी हरकत दिखाने नहीं देने के पश्चात माना जा रहा है कि महिला की मौत हो चुकी है. हालांकि बोरवेल के गड्ढे में पाइपलाइन से ऑक्सीजन सप्लाई की हुई है. जिला कलेक्टर गौरव सैनी व पुलिस अधीक्षक राजेश यादव मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू को रुकवा कर करीब आधे घंटे मौके का जायजा लेने के पश्चात निर्णय लिया गया कि महिला के शव को निकालने के लिए 130 फीट दूरी से बोरवेल के बाटम तक गड्ढा किया जाए.
पढ़ें:पत्नी और बच्ची को उतारकर आगे बढ़ा बाइक सवार, बोरवेल की रॉड गिरने से मौत
इसके पश्चात जिला कलेक्टर ने बोरवेल में गिरी महिला मोना बैरवा के पीहर व ससुराल पक्ष से वार्ता की और इस दौरान खुदाई के बीच आने वाले एक मकान व बिजली की हाइटेंशन लाइन को भी हटाने का निर्णय लिया गया. मौके पर एलएनटी व जेसीबी से युद्ध स्तर पर खुदाई का कार्य जारी है. बताया जा रहा है की घटना की जानकारी तब मिली, जब मोना सुबह 7 बजे शौच के लिए गई थी और काफी देर बाद भी घर नहीं लौटी. ऐसे में उसकी आसपास तलाश की गई. इस बीच मोना की चप्पल एक बोरवेल के गड्ढे के पास मिली. इससे अंदाजा लगाया गया कि मोना बोरवेल के गड्ढे में गिर गई.
पढ़ें:RAJASTHAN : 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बोरवेल से बाहर निकला अक्षित, जानें कैसे हुआ रेस्क्यू
हालांकि मोना की मौत की पुष्टि प्रशासनिक तौर पर नहीं की गई है. हालांकि मौके पर अधिकारियों की आपसी बातचीत से अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला की मौत हो चुकी है. फिलहाल इस मामले में पूरी जानकारी महिला का शव निकालने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो पाएगा. फिलहाल जिला कलेक्टर डॉ गौरव सैनी, पुलिस अधीक्षक राजेश यादव सहित एसडीएम अतिरिक्त जिला कलेक्टर पुलिस बल मौके पर तैनात हैं.