गया:बिहार केगया में ट्रेन से महिला गिरीतो अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर मौजूद आरपीएफ जवान ने मौत के मुंह से खीच लाया. इसका वीडियो भी सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह महिला चलती ट्रेन से उतर रही थी. इसी दौरान वह प्लेटफार्म पर गिर गयी. ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच बने गैप में फंसने ही वाली थी कि आरपीएफ जवान ने पकड़ कर खींच लिया.
'गलत ट्रेन में चढ़ गयी': घटना गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 की बतायी जा रही है. हालांकि महिला की जान बच गयी. महिला की पहचान बबीता कुमारी जो जहानाबाद की रहने वाली है. महिला के द्वारा बताया गया कि उसे जहानाबाद जाना था लेकिन गलती से कुंभ स्पेशल ट्रेन में चढ़ गयी थी. जब गाड़ी खुलने लगी तो उसे पता चला कि यह गाड़ी जहानाबाद नहीं जाएगी.
बाल-बाल बच गई जान: महिला ने चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास किया और प्लेटफार्म पर गिर गयी. आरपीएफ की नजर पड़ी तो बगैर एक क्षण देरी ना करते हुए आरपीएफ के जवान पहुंच गए. महिला को ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच बने गैप में गिरने से बचा लिया. इस तरह महिला की बाल-बाल जान बच गई.