उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीटीसी छात्र को हुस्न के जाल में फंसाकर महिला ने वसूली मोटी रकम, अब तलाश में जुटी पुलिस - student trapped honey trap

आगरा में बीटीसी छात्र को हुस्न के जाल में फंसाकर महिला ने लाखों रुपये हड़प लिए. इस मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी महिला और उसके मित्र की तलाश शुरु कर दी है.

Etv Bharat
STUDENT TRAPPED HONEY TRAP (Etv Bharat reporter)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 2, 2024, 1:26 PM IST

आगरा: जिले में एक बीटीसी छात्र को हनी ट्रैप में फंसा कर वसूली का मामला सामने आया है. आरोप है कि, महिला ने पहले छात्र से दोस्ती करके नजदीकी बढ़ाई. इसके बाद महिला ने छात्र से रुपये उधार मांगे. जब छात्र ने रुपये देने से इनकार किया, तो महिला और उसके पुरुष दोस्तों ने छात्र को दुष्कर्म के आरोप फंसाने की धमकी देकर वसूली की. अब छात्र के चाचा की शिकायत पर सिकंदरा थाना पुलिस ने जांच करके मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपित महिला और उसके पुरुष मित्र की तलाश की जा रही है.

शाहजहांपुर निवासी यदुवेंद्र सिंह ने सिकंदरा थाना में शिकायत की. कहा कि, मेरा भतीजा योगेंद्र एटा के बीटीसी प्रशिक्षण संस्थान में 2021 में पढ़ाई के लिए गया था. जहां पर उसने कचहरी रोड पर कमरा लिया था. वहां पर सुनहरी नगर एटा की एक महिला भी मकान में रहती थी. किराएदार होने के नाते महिला ने भतीजे से मोबाइल बनवाने भेजा था. इसके बाद वह भतीजे से छोटे-मोटे कामों के लिए रुपये उधार मांगने लगी.

इसे भी पढ़े-हनी ट्रैप में फंसा सेना का हवलदार, प्रेमजाल में फंसाकर हड़पे 10 लाख, आर्मी की गोपनीय जानकारी न देने पर मिली धमकी

महिला ने अचानक 10 हजार रुपये की मांग की तो भतीजे ने रुपये देने से इनकार कर दिया. इस पर महिला ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. कहा कि, एक हजार न देने पर एक लाख खर्च करने की बात कहने लगी. जिससे भतीजा डर गया. इसके बाद महिला के पुरुष मित्र ने भतीजे को मोबाइल कॉल करके धमकाने के साथ रुपये मांगे.

सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया, कि मुकदमे की विवेचना में आरोपी छात्र ने पुलिस के सामने साक्ष्य प्रस्तुत किए. जिसमें अवैध वसूली की पुष्टि हुई है. पीड़ित छात्र और उसके चाचा की शिकायत पर जांच के बाद पता चला, कि महिला पूर्व में कई लोगों पर एटा के विभिन्न थानों में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा चुकी है. उसने आगरा के हरीपर्वत थाना में भी एक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था. लेकिन, एक भी मुकदमे में महिला ने मेडिकल नहीं कराया है. महिला और उसके पुरुष मित्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़े-हनी ट्रैप में फंसाकर युवक से मांगे 5 लाख रुपये, 2 महिलाओं समेत 7 के खिलाफ मुकदमा - Honey Trap Case In Bareilly

ABOUT THE AUTHOR

...view details