मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना इलाके के सादपुरा के मिल्की टोला में एक महिला ने भिखारी की भेस में घर में घुस कर 1 लाख 55 हजार रुपए उड़ा लिए. घटना शुक्रवार की दोपहर की है.
मुजफ्फरपुर में महिला भिखारी ने की चोरी: चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि महिला गेट के बाहर बहुत देर खड़ी रहती है. इसके बाद दरवाजे के सुराख़ में बाहर से हाथ डालकर गेट खोलती है और घर के अंदर घुस जाती है.
1 लाख 55 हजार की चोरी: अंदर आने के बाद महिला पहले एक कमरे में घुसती है, फिर उसमें से निकल कर दूसरे कमरे में जाती है. महिला मौका देख कर दराज से रुपए निकालकर तेजी से फरार हो जाती है.
सीसीटीवी में कैद हुई करतूत:इस मामले में गृह स्वामी राजन कुमार ने काजी मोहम्मदपुर थाना में अज्ञात महिला के खिलाफ चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई है. आवेदन में बताया गया है कि एक येलो कलर की साड़ी पहने महिला पहले दरवाजा खटखटाती है. फिर हाथ घुसा कर दरवाजा खोल लेती है. इसके बाद घर में बने ऑफिस से 1 लाख 55 हजार हजार रुपए चोरी कर भाग गई.
"जब ऑफिस में घुसा तो देखा की दराज खुली हुई है. घर के बाहर निकल कर महिला की काफी खोजबीन की गई लेकिन कोई पता नहीं चल सका. पेपर कप का काम रहता है इसलिए ऑफिस में कैश रखते हैं. नाश्ता करने ऊपर गए उसी दौरान चोरी की गई है."-राजन कुमार, गृहस्वामी