एटा :जिले में ट्रैक्टर से एक और दर्दनाक हादसा हो गया है. अलीगंज क्षेत्र क्षेत्र में बच्चे से खेलते समय ट्रैक्टर चालू हो गया और अपने आप आगे बढ़ने लगा. जिसे देखकर बच्चे को बचाने दौड़ी मां की ट्रैक्टर के नीचे कुचलकर मौत हो गई. वहीं, बच्चे की नानी भी ट्रैक्टर की चपेट में आने से घायल हो गईं. घटना की खबर सुनकर घर में चीख-पुकार मच गई. मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
बच्चे के साथ मायके आई थी महिला :जानकारी के मुताबिक,अलीगंज क्षेत्र के गांव पुराहार बुलाकी नगर सहोरी जैथरा की रहने वाले शिवकुमार की पत्नी पिंकी अपने बच्चे के साथ मायके आई हुई थी. गुरुवार को सुबह पिंकी का बच्चा खेलते-खेलते घर के आंगन में खड़े ट्रैक्टर पर जा बैठा. खेलते समय बच्चे ने ट्रैक्टर की चाभी को घुमा दिया, जिससे ट्रैक्टर स्टार्ट हो गया. स्टार्ट होने के बाद ट्रैक्टर आगे की तरफ बढ़ने लगा. यह सब देखकर बच्चे की मां पिंकी घबरा गई और उसे बचाने के लिए दौड़ पड़ी. बेटी पिंकी को ट्रैक्टर की तरफ भागते देख उसकी मां स्नेहलता कुछ समझ नहीं पाई. लेकिन जब उसने ट्रैक्टर पर अपने धेवते (नाती) को देखा तो वह भी बचाने के लिए दौड़ पड़ी. इस दौरान मां और नानी ट्रैक्टर के नीचे आ गई. दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. आनन-फानन में दोनों महिलाओं को अस्पताल ले जाया गया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने बच्चे की मां पिंकी को मृत घोषित कर दिया. बच्चे की नानी स्नेहलता की हालात अभी भी गंभीर है, उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है.