पिथौरागढ़: पहाड़ों में इन दिनों ततैयों के हमले की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. हालात यह हैं कि इनके हमले में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. ताजा मामला पिथौरागढ़ के झूलाघाट क्षेत्र के मूनाकोट के भटेड़ी गांव का है, जहां ततैयों के हमले में महिला की मौत हो गई. महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. घटना के बाद से महिला के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
बताया जा रहा है कि मूनाकोट के भटेड़ी गांव निवासी 52 वर्षीय देवकी देवी पत्नी स्व. त्रिलोक राम घर के नजदीक ही मवेशियों के लिए चारा काटने पेड़ पर चढ़ी, इसी बीच ततैयों ने उस पर हमला कर दिया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गईं. परिजन आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लाए, जहां उसका इलाज कराया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. शुक्रवार को महिला की मौत हो गई.
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. महिला की मौत से परिजन गहरे सदमे में हैं. लोगों ने वन वन विभाग से ततैयों को भगाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि पूर्व में ततैयों के हमले की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. डीएफओ पिथौरागढ़ आशुतोष सिंह ने बताया कि भटेड़ी गांव की एक महिला की ततैयों के हमले में मौत हुई है. मृतका के परिजनों को वन अधिनियम के तहत जल्द मुआवजा दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि ततैयों के हमले में घायल महिला को अस्पताल लाया गया था. ततैयाें के अधिक डंक मारने से जहर पूरे शरीर में फैल गया और महिला की मौत हो गई.
चंपावत में मधुमक्खियों के काटने से व्यक्ति की मौत:चंपावत जिले के टनकपुर में इन दोनों मधुमक्खियों का आतंक छाया हुआ है. पिछले कुछ दिनों में मधुमक्खियों के हमले में जहां दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. वहीं पिथौरागढ़ चुंगी में ककराली गेट जाने वाले मार्ग पर मधुमक्खियों ने एक व्यक्ति को काटकर घायल कर दिया. मधुमक्खी के हमले के बाद व्यक्ति को उपजिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान पचास वर्षीय नरेश चंद्र तिवारी पुत्र भूपाल दत्त तिवारी निवासी, ग्राम पंचायत मनिहार गोठ टनकपुर के रूप में हुई. घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
पढ़ें-उत्तराखंड में एक हफ्ते में ततैया के हमले में 3 लोगों की मौत, बढ़ी चिंता, जानें कैसे करें बचाव