नई दिल्ली:बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल में शुक्रवार को डिलीवरी के बाद एक महिला की मौत हो गई. इसके बाद लोगों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया. हालांकि, स्थिति को देखते हुए पुलिस अस्पताल में पहुंची और पीड़ित परिजनों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर और अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की वजह से महिला की मौत हुई है.
उन्होंने बताया कि गत मंगलवार को महिला को डिलीवरी के लिए अस्पताल लाया गया था. इसके बाद महिला की नॉर्मल डिलीवरी हुई और उसने एक बच्ची को जन्म दिया. परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर्स ने बिना बताए कॉपर–टी लगा दी थी, जिससे ब्लीडिंग होने के कारण महिला की हालत बिगड़ने लगी. इस पर डॉक्टर्स ने महिला की स्थिति को देखते हुए ऑपरेशन करने की बात कही. हालांकि, इससे कोई राहत नहीं मिली. इस पर डॉक्टरों ने महिला के परिजनों को बताया कि मरीज की हालत बहुत सीरियस है और उसे वेंटीलेटर पर रखना होगा.