दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

संजय गांधी अस्पताल में डिलीवरी के बाद महिला की मौत, परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप - Woman dies after delivery in delhi - WOMAN DIES AFTER DELIVERY IN DELHI

Woman dies after delivery: दिल्ली के संजय गांधी अस्पताल में डिलीवरी के बाद महिला की मौत होने का मामला सामने आया है. वहीं परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर यह आरोप लगाया है कि महिला की मौत डॉक्टरों की लापरवाही के कारण हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

डिलीवरी के बाद महिला की मौत
डिलीवरी के बाद महिला की मौत (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 17, 2024, 3:29 PM IST

मृतक महिला के परिजन (ETV Bharat)

नई दिल्ली:बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल में शुक्रवार को डिलीवरी के बाद एक महिला की मौत हो गई. इसके बाद लोगों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया. हालांकि, स्थिति को देखते हुए पुलिस अस्पताल में पहुंची और पीड़ित परिजनों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर और अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की वजह से महिला की मौत हुई है.

उन्होंने बताया कि गत मंगलवार को महिला को डिलीवरी के लिए अस्पताल लाया गया था. इसके बाद महिला की नॉर्मल डिलीवरी हुई और उसने एक बच्ची को जन्म दिया. परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर्स ने बिना बताए कॉपर–टी लगा दी थी, जिससे ब्लीडिंग होने के कारण महिला की हालत बिगड़ने लगी. इस पर डॉक्टर्स ने महिला की स्थिति को देखते हुए ऑपरेशन करने की बात कही. हालांकि, इससे कोई राहत नहीं मिली. इस पर डॉक्टरों ने महिला के परिजनों को बताया कि मरीज की हालत बहुत सीरियस है और उसे वेंटीलेटर पर रखना होगा.

यह भी पढ़ें-नोएडा में लापता युवक के दोस्त ने पूछताछ के दौरान छत से लगा दी छलांग, इलाज के दौरान मौत

शुक्रवार सुबह डॉक्टरों ने परिजनों को महिला की मौत दी. महिला की पहचान शबनम के रूप में हुई है और करीब 15 साल पहले उसकी शादी हुई थी. उसके तीन बच्चें भी हैं. मामले को लेकर अभी तक अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई भी बयान समाने नहीं आया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं परिजन मामले में न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के रजौरी गार्डन इलाके में तेज रफ्तार कार से टक्कर में बुजुर्ग की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details