उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा ततैयों के काटने से महिला की मौत, दहशत में ग्रामीण - WASP ATTACK IN WOMAN

अल्मोड़ा में ततैयों के काटने से एक महिला की मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के घर में मातम छाया हुआ है.

Woman dies due to wasp attack
ततैयों के हमले से महिला की मौत (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 27, 2024, 12:52 PM IST

अल्मोड़ा: जिला मुख्यालय से 8 किमी दूर चितई पंत गांव में ततैयों के झुंड ने एक 34 वर्षीय महिला पर हमला कर दिया. ततैयों के काटने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजन महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. महिला की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है.

नगर से लगे चितई पंत गांव निवासी दीपा देवी (34) पत्नी प्रमोद कुमार अपने घर से पास खेतों में घास काट रही थी. इसी दौरान ततैयों के झुंड ने उस पर अचानक हमला बोल दिया. महिला के शोर मचाने पर परिजन व ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे. तब तक महिला पूरी तरह घायल हो चुकी थी. तुरंत उसे जिला अस्पताल लेकर गए. वहीं वन विभाग को भी इसकी सूचना दी गई. चिकित्सकों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए बेस अस्पताल रेफर कर दिया. बेस अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

महिला को हायर सेंटर ले जाते समय महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम बेस अस्पताल पहुंची. वन दारोगा इंद्रा मर्तोलिया ने बताया कि ततैयों ने महिला के सिर, गले, चेहरे व पैर में बुरी तरह काट हुआ था. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी. चौकी प्रभारी बेस सुनील सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद महिला का शव परिजनों को सौंप दिया है. इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग से मृतका के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.
पढ़ें-गंगोलीहाट में ततैया के हमले में युवक की मौत, महिला समेत 4 लोगों का इलाज जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details