छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में पति पत्नी पर घोड़े का हमला, महिला की हुई मौत - died due to horse attack in Korba

horse attack in Korba: कोरबा में राह चलते पति-पत्नी को घोड़े ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी शादी समारोह से लौट रहे थे उस दौरान ये हादसा हो गया.

woman died due to horse attack in Korba
कोरबा में घोड़े के हमले से महिला की मौत

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 13, 2024, 8:07 PM IST

कोरबा में महिला की मौत

कोरबा: कोरबा में घोड़े के हमले से एक महिला की मौत हो गई. कोरबा जिले में एक पति-पत्नी सड़क पर पैदल चल रहे थे. इतने में दो घोड़े दौड़ते हुए आए और दंपति को टक्कर मार दी. पति ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई हालांकि पत्नी को एक घोड़े ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह बुरी तरह घायल हो गई. एक घोड़े के टक्कर मारने के बाद दूसरे घोड़े ने महिला के पैरों को कुचल दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

शादी समारोह से लौट रहे थे पति-पत्नी:मेडिकल कॉलेज अस्पताल की पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार महिला रामवती अपने पति देवीनंद के साथ बालको क्षेत्र के नेहरू नगर में एक शादी में शामिल होने आई थी. पति-पत्नी शादी के बाद वापस बरमकेला लौट रहे थे. वह बालको के बस स्टैंड के समय पर पहुंचे थे कि इतने में दो घोड़े दौड़ते हुए वहां पहुंच गए और रामवती को जोरदार टक्कर मार दी. रामवती इस टक्कर से दूर जाकर गिरी और बुरी तरह से घायल हो गई. आसपास लोगों की भीड़ लग गई, जिसके बाद डायल 108 को फोन कर मौके पर बुलाया गया और महिला को अस्पताल पहुंचाया गया.

पत्नी ने अस्पताल में तोड़ा दम :मृतका रामवती के पति देवीनंद ने बताया कि, "हम एक शादी में बालको क्षेत्र आए हुए थे. सड़क पर चलते हुए हमें घोड़े ने टक्कर मार दी, जिससे पत्नी की मौत हो गई है." बताया जा रहा है कि जब घोड़े ने पत्नी को टक्कर मारी तब वो जिंदा थी.अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

भिलाई में हत्या, पत्नी पर शक के चलते पति ने पड़ोसी को पहले शराब पिलाई फिर किया मर्डर
रायपुर में होटल के कमरे में मिली बिहार की युवती की लाश, पुलिस जांच में जुटी
दुर्ग में चरित्र शंका में एक शख्स की हत्या, जेपी कॉलोनी में युवक ने की खुदकुशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details