झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में लाइन होटल में घुसा तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक, महिला कर्मी की दर्दनाक मौत - Road accident in Dumka - ROAD ACCIDENT IN DUMKA

दुमका में तेज रफ्तार से जा रही एक अनियंत्रित ट्रक लाइन होटल में घुस गई. इससे महिला कर्मी की दर्दनाक मौत हो गई.

Road accident in Dumka
दुमका में सड़क हादसा (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 5, 2024, 9:34 PM IST

दुमका:आज शनिवार की शाम साहिबगंज-गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित गति से जा रहा एक ट्रक लाइन होटल में घुस गया और एक महिला कर्मी की जान चली गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने चार घंटे से अधिक समय तक हाईवे जाम रखा.

महिला कर्मी पर चढ़ गया ट्रक का चक्का

दुमका शहर की ओर जा रहा ट्रक इतनी तेज गति से काठीकुंड थाना क्षेत्र के नकटी स्थित प्रकाश होटल में घुसा कि पूरा होटल क्षतिग्रस्त हो गया. होटल में सफाईकर्मी के रूप में काम करने वाली पास के दुधिया गांव की 45 वर्षीय सुहागिनी किस्कू उस समय खाना खा रही थी. ट्रक ने उसे कुचल दिया और होटल की भीतरी दीवार तोड़ दी.

हादसे के बाद ट्रक (ईटीवी भारत)

होटल कर्मी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में ट्रक का सह चालक (खलासी) बिहार के छपरा जिला निवासी राहुल राय केबिन में फंस गया, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. वहीं छपरा जिला निवासी चालक चंदन राय भी हादसे में घायल हो गया. दोनों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम (ईटीवी भारत)

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने दोषियों पर कार्रवाई व मुआवजे की मांग को लेकर साहिबगंज-गोविंदपुर हाईवे को जाम कर दिया. मौके पर इंस्पेक्टर नंदकिशोर प्रसाद, थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने जाम समर्थकों से वार्ता कर जाम हटवाने का प्रयास किया, लेकिन जाम समर्थक मुआवजे की मांग को लेकर जाम स्थल पर अड़े रहे.

हादसे के बाद लोगों की भीड़ (ईटीवी भारत)

करीब चार घंटे बाद रात आठ बजे आवश्यक कार्रवाई के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ. इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई. इस हादसे में जहां एक व्यक्ति की जान चली गई, वहीं होटल मालिक को लाखों का नुकसान हुआ.

सड़क पर लगा लंबा जाम (ईटीवी भारत)

गनीमत रही कि होटल में नहीं थे ग्राहक

होटल संचालक प्रकाश गुप्ता ने बताया कि शाम होने के कारण हादसे के वक्त होटल में कोई ग्राहक नहीं था, नहीं तो न जाने कितने और लोगों की जान हादसे में चली जाती. उन्होंने बताया कि हादसे से चंद मिनट पहले ही वे मौके से उठकर होटल के दूसरी ओर चले गए थे, नहीं तो वे भी इस हादसे का शिकार हो सकते थे.

थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि अनियंत्रित ट्रक के लाइन होटल में घुस जाने से यह घटना हुई है. ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है.

यह भी पढ़ें:

लातेहार में युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत, परिजनों ने जताई आशंका, जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह के बगोदर में रफ्तार का कहर, अलग-अलग सड़क हादसे में दो बुजुर्ग की मौत

बोकारो में रफ्तार का कहर, कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details