हजारीबाग: जिले में बरही रेलवे स्टेशन पर बरकाकाना कोडरमा पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से 38 वर्षीय महिला मुन्नी देवी की मौत हो गयी. महिला डोमचांच थाना क्षेत्र के महेशपुर की रहने वाली थी, जो अपने 12 वर्षीय बेटे सौरभ के साथ अपने मायके बरहीडीह आ रही थी. घटना शनिवार देर रात की है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रेन स्टेशन पहुंची और निर्धारित स्टॉपेज के बाद जैसे ही महिला ट्रेन से उतरने लगी, तभी उसका पैर फिसल गया और वह नीचे जा गिरी. ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक भी लगाया लेकिन तब तक हादसा हो चुका था. घटना की जानकारी जब परिजनों को हुई तो ग्रामीण स्थानीय थाने पहुंचे और विभागीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए उचित मुआवजे की मांग करने लगे.
मौके पर पहुंचे कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल मन्नान वासी ने कहा कि यह घटना रेलवे की लापरवाही के कारण हुई है. ट्रेन बिना किसी सिग्नल के समय से पहले चल पड़ी, जिसके कारण यह हादसा हुआ. स्टेशन पर कुव्यवस्था है. जीआरपी पुलिस भी लापरवाह है, नोटिफाइड एरिया का बहाना बनाकर सिर्फ रेलवे की संपत्ति देखने के लिए नियुक्त बताए जाते हैं. उन्हें यात्रियों या जनता से कोई लेना-देना नहीं है.