दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महिला का कटा सिर नई दिल्ली स्टेशन पहुंचने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस - train engine reached Delhi station

woman's head reached Delhi station: ट्रेन के इंजन से लिपटकर महिला का कटा सिर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचा तो हड़कंप मच गया. पुलिस ने जब जानकारी जुटाई तो पता चला कि महिला की मौत रेल से कट कर आनंद बिहार के पास हुई जिसका सिर इंजन में लिपटकर नई दिल्ली पहुंच गया.

महिला का कटा सिर नई दिल्ली स्टेशन पहुंचने से मचा हड़कंप
महिला का कटा सिर नई दिल्ली स्टेशन पहुंचने से मचा हड़कंप

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 5, 2024, 12:20 PM IST

Updated : Mar 5, 2024, 1:48 PM IST

नई दिल्लीःनई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जब ट्रेन के इंजन के साथ महिला का कटा हुआ सिर पहुंचा तो हड़कंप मच गया. पुलिस जांच में पता चला कि महिला की आनंद विहार के पास ट्रेन से कट कर मौत हो गई और महिला का सिर ट्रेन के इंजन में लिपटकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच गया. इसके बाद पुलिस कटे हुए सिर को आनंद विहार ले गई. अभी महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आनंद विहार के पास सोमवार को महिला की ट्रेन से कटने के कारण मौत हो गई. लखनऊ नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में महिला की खोपड़ी फंस गई. ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो यात्रियों को एक खोपड़ी दिखाई पड़ी. इसके बाद रेलवे स्टेशन पर हड़कंप सा मच गया. आनन फानन में जीआरपी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. जिस तरफ से ट्रेन आ रही थी. उस रूट पर पीछे के सभी स्टेशनों को सूचना दी गई. इसके बाद पता चला कि आनंद विहार रेलवे स्टेशन के पास किसी महिला की ट्रेन से कटकर मौत हुई है.

महिला के शव को पुलिस आनंद विहार ले गई. पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जांच में लग रहा है कि महिला रेलवे ट्रैक पर खड़ी थी, जिससे उसकी कटकर मौत हुई है. महिला की पहचान नहीं हो सकी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. महिला की शिनाख्त करने के लिए आसपास के सभी पुलिस स्टेशनों को महिला के और उसके सिर की फोटो के साथ अन्य विवरण भेजा गया है, जिससे महिला की शिनाख्त हो सके.

ये भी पढ़ें :संदिग्ध परिस्थिति में मिला महिला का शव, हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी गुत्थी, पति फरार

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) से प्राप्त आंकड़ों पर गौर करें तो दिल्ली में हर सप्ताह करीब 11 लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो रही है. पिछले साल दिल्ली में 688 लोगों को ट्रेन से कटकर मौत हुई थी. आरपीएफ की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाया जाता है लेकिन इसका कोई ज्यादा फायदा नहीं दिख रहा है.

ये भी पढ़ें : धोखाधड़ी कर 10 लाख की ज्वेलरी चोरी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार, चोरी के आभूषण और नगदी बरामद

Last Updated : Mar 5, 2024, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details