नई दिल्लीःनई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जब ट्रेन के इंजन के साथ महिला का कटा हुआ सिर पहुंचा तो हड़कंप मच गया. पुलिस जांच में पता चला कि महिला की आनंद विहार के पास ट्रेन से कट कर मौत हो गई और महिला का सिर ट्रेन के इंजन में लिपटकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच गया. इसके बाद पुलिस कटे हुए सिर को आनंद विहार ले गई. अभी महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आनंद विहार के पास सोमवार को महिला की ट्रेन से कटने के कारण मौत हो गई. लखनऊ नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में महिला की खोपड़ी फंस गई. ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो यात्रियों को एक खोपड़ी दिखाई पड़ी. इसके बाद रेलवे स्टेशन पर हड़कंप सा मच गया. आनन फानन में जीआरपी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. जिस तरफ से ट्रेन आ रही थी. उस रूट पर पीछे के सभी स्टेशनों को सूचना दी गई. इसके बाद पता चला कि आनंद विहार रेलवे स्टेशन के पास किसी महिला की ट्रेन से कटकर मौत हुई है.
महिला के शव को पुलिस आनंद विहार ले गई. पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जांच में लग रहा है कि महिला रेलवे ट्रैक पर खड़ी थी, जिससे उसकी कटकर मौत हुई है. महिला की पहचान नहीं हो सकी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. महिला की शिनाख्त करने के लिए आसपास के सभी पुलिस स्टेशनों को महिला के और उसके सिर की फोटो के साथ अन्य विवरण भेजा गया है, जिससे महिला की शिनाख्त हो सके.